पर्यटन अपर सचिव युगल किशोर पंत ने जॉर्ज एवरेस्ट में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
23 करोड़ 67 लाख की लागत से हो रहा है जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र का जीर्णोद्धार
मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी के हाथीपाव स्थित पार्क एस्टेट सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के (आवासीय परिसर) समेत उसके आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प होगा, पर्यटन विभाग ने जीर्णोद्धार के काम में तेजी ला दी है। करीब 23 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से हो रहे विकास कार्यों का रविवार को पर्यटन अपर सचिव युगल किशोर पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जॉर्ज एवरेस्ट पर बनाए जाने वाले पांच प्रतीक्षालयों की स्थान पर अब दस प्रतीक्षालय बनाए जांए।
लकड़ी की सुंदर कला से 9×8 के बनने वाले प्रतीक्षालय में पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाथीपाव से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट तक जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जगह-जगह सूचना पट लगाए जाएं। दिन प्रतिदिन जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पर्यटन अपर सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुम बैरियर के पास पार्किंग स्थल बनाने के साथ रिसेप्शन काउंटर बनाया जाए। जहां से पर्यटकों को जॉर्ज एवरेस्ट से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से मिल सकें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जॉर्ज एवरेस्ट पर हो रहे विकास कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने कहा, “उत्तराखंड के परंपरागत लकड़ी के घर, दशकों बाद आज भी वैसे ही मजबूत रहते हैं। जॉर्ज एवरेस्ट पर बनने वाले प्रतीक्षालय यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहतर और आनंद अनुभव देंगे। इस दौरान आर.के. तिवारी एपीडी, आर्केटेक्ट हरेंद्र चौहान, कॉन्ट्रेक्टर अरुण कुमार आदि मौजूद थे ।