इंदौर से 30 सदस्यीय बाइकर्स दल मसूरी पहुंचा

उत्तराखंड खेल देश

मसूरी। मध्य प्रदेश इंदौर से आये पर्यावरण प्रेमियों का एक 30 सदस्यीय बाइकर्स दल की रैली पर्यावरण संरक्षण एवं नशे से युवाओं को बचाने का संदेश लेकर मसूरी पहुंचा। व यहां से ऋषिेकेश रवाना हुआ।
मध्य प्रदेश से 30 बाइकर्स रैली निकाल कर एक दल विभिन्न राज्यों से होकर देश को हरा भरा बनाने के लिए पेड़ लगाने एवं नशे से युवाओं को बचाने का संदेश लेकर मसूरी पहुंचा व यहां पर उन्होंने जागरूकता अभियान चलाया। रैली में शामिल पंकज नीमा ने बताया कि 30 बाइकर्स की रैली 7 मार्च को इंदौर से चली जो विभिन्न राज्यों में पेड़ लगाने व युवाओं को नशे से बचाने का संदेश लेकर जागरूक करते हुए मसूरी पहुंची और यहां से ऋषिकेश हरिद्वार होते हुए वापस विभिन्न शहरों से होकर इंदौर वापस पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि देश को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। लगातार अनियंत्रित विकास से पर्यावरण दूषित हो गया है व प्राणियों को शुद्ध हवा भी नही मिल पा रही है अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। वहीं उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रही है ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। ताकि युवा अपनी शक्ति सकारात्कता की ओर लगाये।

Spread the love