19वां राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

उत्तराखंड खेल देहरादून

मसूरी/देहरादून
19वें राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से करीब 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मसूरी के राज कराटे अकादमी से मसूरी व देहरादून के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 25 पदक हांसिल किए। जिसमें 14 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य पर कब्जा किया।

देहरादून स्थित पीआरडी स्टेडियम में बीते दिन आयोजित कराटे प्रतियोगिता में 75 किग्रा भार में मोहित कंसल ने कुमेते वर्ग में स्वर्ण, 50 किग्रा में अरूण शर्मा जूनियर ने काता में कांस्य और कुमेते में स्वर्ण पदक जीता।  सोनम पंवार ने 55 किग्रा भार कुमेते के सीनियर में रजत पदक, 84 किग्रा भार में कुमेते में हिमांशु शर्मा ने रजत पदक जीता। 45 किग्रा भार कुमेते में अनामिका जस्यारी ने रजत और ठाकुर अंश ने काता और कुमेते में स्वर्ण और रजत जीता। 35 किग्रा में मेघा कंडारी ने कुमेते में स्वर्ण कब्जाया। 30 किग्रां कुमेते में रूबीर भाटिया ने कांस्य जीता। 20 किग्रा में अबीर कैंतुरा ने काता और कुमेते में कांस्य पदक पर कब्जा किया। मसूरी के खिलाड़ियों ने कुल 6 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक हांसिल किए। देहरादून से अभिनव बिरमानी 30 किग्रा काता और कुमेते में गोल्ड, अदविक जोशी ने 30 किग्रा काता और कुमेते में गोल्ड, गुरूंग चैहान ने 35 किग्रा के काता में गोल्ड और कुमेते में कांस्य, आकाश ढौंटिया 55 किग्रा जूनियर के कुमेेते में गोल्ड, अनुज्ञय शर्मा ने 20 किग्रा काता और कुमेते में स्वर्ण पदक जीता। अनुश्री शर्मा ने 35 किग्रा में कुमेते में स्वर्ण, अधिविका नौटियाल ने 35 किग्रा के काता में स्वर्ण, अवंती शर्मा ने 40 किग्रा के कुमेते में स्वर्ण पदक हांसिल किया। इस आशय की जानकारी राज शितो रियू कराते डो इंटरनेशनल इंडिया के एशियन रेफरी हेमराज शर्मा ने दी। इस मौके पर मोहित कंसल ने प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान किया।

Spread the love