देहरादून
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना से काफी राहत मिली हैं। रिकवरी रेट भले ही अन्य दिनों से कम रहा हो। मगर कोरोना से मरने वालों की संख्या में बीते दिन से आधे है। 24 घंटे में 6 लोगों की मौते हुई। वही 363 नए मरीज मिले है। अब प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 3572 हो गए है। बुधवार को 27906 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में बीते दो दिनों से टीकाकरण में भारी गिरावट आयी है। राज्य में टीकों की कमी के चलते टीकाकरण अभियान में तेजी से कमी दर्ज की गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के कई सेंटरों में ताले लटक गए है। जिस तेजी से गत सप्ताह में टीकाकरण के साथ ही सैंपलिंग को काम किया जा रहा था। उसमें भारी कमी देखने को मिली है। मसूरी में एमपीजी कालेज में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीका खत्म होने से सेंटर पर ताले लटक गए है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में जिस तेजी से मरीजों की तादाद घटी है। मरने वालांे की संख्या में भी गिरावट आयी है।