कैंपटी पहुंचे 615 सैलानी, मसूरी में 60 और कैंपटी़ में 16 के हुए चालान

अपराध उत्तराखंड मसूरी

कैंपटी़/मसूरी

मसूरी क्षेत्र में पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर, कोविड उल्लंघन में 60 चालान किये साथ ही सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 04 लोगों के विरुद्ध कोटपा व 02 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट यातायात नियमों के उल्लंघन में 11 वाहनो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही । उधर
कैंपटी पुलिस ने बिना मास्क के 10 सोशल डिस्टेंंिसंग का अनुपालन न करने वाले 16 और एमवी एक्ट में 9 लोगों के चालान किए। 53 लोगों को सत्यापन किया गया। इस आशय की जानकारी कैंपटी थानाध्यक्ष नवीनचंद्र जुराल ने दी। उन्होने बताया कि कैंपटी फाॅल और समीपस्थ पर्यटक केंद्र में बाहर से करीब 123 वाहन आए। जिनमें कुल 615 लोग सवार थे। पुलिस ने जगह-जगह सैलानियों से फाॅल एवं अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। ऐसा न करने वालों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में चालान किए गए।

Spread the love