मानव भारती के 7 खिलाड़ी नेशनल थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने 28 फरवरी को रवाना होगे

उत्तराखंड खेल मसूरी

मसूरी

मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल मसूरी की जूनियर थ्रो बाॅल टीम आगामी 4 से 6 मार्च को उडपि कर्नाटक में होने वाली 31वीं नेशनल थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में उत्तराखंड जूनियर टीम के रूप में भाग लेने जायेगी।
थ्रो बाॅल फैडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वाधान में आगामी 4 से 6 मार्च को उडपि कार्नाटक में होने वाली 31वीं नेशनल जूनियर थ्रो बाॅल चैपिंचनशिप में मानव भारती इंडिया इंटर नेशनल स्कूल मसूरी की जूनियर टीम उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के खेल प्रशिक्षक व उत्तराखंड थ्रो बाॅल के कोच ललित वर्मा ने बताया कि स्कूल के सात खिलाड़ी उत्तराखंड थ्रो बाॅल के सचिव अमित राणा भी टीम के साथ जायेंगे। उत्तराखंड थ्रो बाॅल एसोसिएशन के नेतृत्व में जाने वाली इस जूनियर टीम में मानव भारती इंडिया इंटर नेशनल स्कूल के सात खिलाडी अक्षय पंवार, अविनाश भंडारी, अमान सलमानी, मयंक रावत, आयुष मैठानी, भविष्य कपिला, अंशुल नौटियाल शामिल हैं। टीम 28 फरवरी को मसूरी से रवाना होगी। इस मौके पर स्कूल की निदेशक शांति शर्मा, प्रधानाचार्या मंजरी बक्शी, हेड मास्टर रोहित गर्ग ने खुशी व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी। इससे पूर्व भी स्कूल के खिलाडी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार नेशनल थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं।

Spread the love