उत्तराखंड के गांधी इंदमणि बडोनी की आदम कद प्रतिमा को लेकर तीखी नोंकझोंक

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। इंद्रमणि बड़ोनी चैक पर नगर पालिका परिषद के माध्यम से उत्तराखंड के गांधी इंदमणि बडोनी की आदम कद प्रतिमा लगाने के लिए बनाये जा रहे स्थल का मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारियों ने विरोध किया जिस पर प्रतिमा लगाने का समर्थन करने इंद्रमणि बडोनी विचार मंच के सदस्य भी मौके पर पहुंचे व तीखी नोकझोंक हुई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।
इंद्रमणि बडोनी चैक पर नगर पालिका परिषद उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की पूर्व की प्रतिमा को हटा कर आदमकद प्रतिमा लगा रही है जिसके लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन मौके पर पास के होटल स्वामी अभिषेक हरि ने इसका विरोध किया व व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल को सूचना दी जिस पर रजत अग्रवाल ने ग्रुपों में संदेश डाल दिया कि वह मौके पर जाकर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के लिए बनाये जाने वाले शैड का विरोध करेंगे। वहीं मौके पर इंद्रमणि बडोनी विचार मंच के पूरण जुयाल, आशीष भटट सहित अन्य लोग भी एकत्र हो गये जिस पर तीखी नोकझोंक हो गई। रजत अग्रवाल का कहना था कि पालिका अध्यक्ष को कई फोन किए लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाये वहीं भवन स्वामी अभिषेक हरि ने भी कहा कि वह स्वय दो बार अध्यक्ष से मिलने गये लेकिन वह नही मिले। उनका कहना था कि उनकी प्रतिमा को थोड़ा नीचे किया जाय ताकि उनके होटल का व्यू न ढके। जिस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया व अब प्रतिमा का शैड वहीं पर बनाने को राजी हो गये।

Spread the love