अंकिता का शव बरामद@CM धामी ने कहा दोषियों को कठोर सजा मिलेगी

अपराध उत्तराखंड देहरादून

देहरादून

शनिवार सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कठोर सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सीएमधामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं। साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।होटल वर्कर्स यूनियन ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को प्रदर्शन किया। मसूरी। होटल वर्कर्स यूनियन मसूरी ने ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने व उसकी लाश को बरामद करने को लेकर शहीद भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में होटल कर्मचारी शहीद भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए तथा अंकिंता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहाकि ऋषिेकेश के एक रिजोर्ट में जो घटना घटी उसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लिया गया है लेकिन उसे तभी न्याय मिलेगा जब इन तीनों हत्यारों को कड़ी सजा फांसी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि छह दिन बीतने पर भी अभी तक अंकिता भंडारी की लाश नहीं मिल पायी है। मांग की गई कि उसकी लाश को तत्काल ढूढा जाय। व रिजोर्ट पर बुलडोजर चला अंकिता को न्याय दिया जाय। इस मौके पर आरपी बडोनी ने यह भी कहा कि ऋषिकेश स्थित रिजोर्ट मालिक पुलकित आर्य वहां कार्यरत कर्मचारियों को शोषण करता है उनका वेतन नहीं देता, 12 घटे कार्य करवाता है, उनका वेतन नहीं देता न ही किसी कर्मचारी का पीएफ व ईएसआई कटता है। वह पूर्व दर्जाधारी का बेटा है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग की है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह घटना अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना में निश्चित ही किसी प्रभावशाली का वरदहस्त है ऐसे लोगों को सामने लाना चाहिए व उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी दी जाय। इस मौके पर संजय टम्टा, प्रेम खंडूरी, मुलायम सिंह, पूरण सिंह, सलीम अहमद, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love