प्रमुख सचिव लोक निर्माण आर के सुधांशु का ऐलान @अब खुलेंगे ब्रिट्रिश काल के बने कलवर्ट, बारिश से बदहाल सड़कों में होगा सुधार, नगर में बारिश से भी बदहाल हुई सड़कें, ठंड के चलते धीमी गति से हो रहा काम

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी,
पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों अजीबोगरीब हालत से गुजर रही है। एक और ठंड का प्रकोप बढ़ने स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही मालरोड खुदने से वाहनों की आवाजाही न होने से होटल, पटरी व्यवसायियों की आमदनी ठप-सी हो गई है। कई पटरी व्यापारी दो जून की रोटी के लिए तरस गए है। वही दूसरी और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने दावा किया कि वे ब्रिट्रिश काल में बने कलवर्ट को खोलेंगे। हालांकि इस दिशा में नगरपालिका परिषद ने भी कुछ काम शुरू किया है। कलवर्ट खुलने से सड़कों पर बहने वाला बरसाती पानी की रोकथाम होगी। और भू-कटाव और सड़कों का बेहतर रख-रखाव हो पाएगा।
अलबत्ता इन दिनों पर्यटनगरी मसूरी में बीते चार दिनों से जमकर बारिश और ओले गिरने से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के बढ़ते प्रकोप से सैलानियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी और मालरोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा खुदाई किए जाने से सड़कें बदहाल हैं।
बताते चलंे कि नगर में गत सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी है। ओलावृष्टि से तापमान नीचे गिर गया। लोग के बदन पर फिर से गरम कपड़े लद गए हैं। कडकडाती ठंड के कारण मेहनतकश मजूदरों की दुश्वारियां बढ़ गई है। वही व्यापारियों की आमदनी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वही लोक निर्माण विभाग द्वारा कोबलिंग के लिए खुदी गई सड़कों से गुजरना किसी खतरे से खाली नही है। मालरोड की बदहाली को लेकर मसूरी होटल आनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इस बावत प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर के सुधांशु से बातचीत की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री सुधांशु ने आश्वस्त किया कि जल्दी की मालरोड़ पर खुदाई का काम पूरा कर कोबलिंग शुरू हो जाएगी। और साथ ही अंग्रेजों के जमाने से बंद पड़े कलवर्ट खोले जाएंगे। जिससे बरसाती पानी की नियमित निकासी हो सकें। और लाइब्रेरी से लेकर पिक्चर पैलेस और अन्यत्र बंद पड़े कलवर्ट खोले जाएंगे। प्रमुख सचिव आर के सुधांशु के निर्देश प्राप्त होते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली में एकाएक तेजी आ गई है। अब उम्मीद जगने लगी है कि जल्द ही मालरोड की दशा में सुधार आएगा। और दशको से बंद कलवर्ट खुल जाएंगे। मगर ठंड के चलते धीमी गति से काम होने और समय लगने के आसार।

Spread the love