भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

भीमराव अंबेडकर चैक पर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर स्कूली छात्राओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस मौके काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।
डा. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ उन तक पहुंच रहा है उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में गरीब और दलित लोगों के उत्थान के साथ ही समान नागरिक का दर्जा देने की पैरवी की आज उन्हीं की बदौलत गरीब और दलित लोग भारत के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इस अवसर पर सुनील सोनकर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने दलितों की आवाज बनकर उनके हक हकूकों की लड़ाई लड़ी उन्होंने कहा दलितों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन उसका लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता है। इस मौके पर पालिवकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक जोत ंिसंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love