बीडीसी सभागार का लोकार्पण विधायक प्रीतम पंवार व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया

उत्तराखंड

थत्यूड़
विकासखंड मुख्यालय पर बने भव्य बीडीसी हाल व सड़क का लोकार्पण विधायक प्रीतम सिंह पंवार व जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने किया। लंबे अर्से से जौनपुर विकासखंड में बीडीसी सभागार की पुरानी मांग आखिर पूरी हो गई।
तकरीबन 200 लोगों की बैठने की क्षमता वाले सभागार का लोकार्पण करते हुए धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने ब्लाक प्रमुख सीता रावत की जमकर प्रसंशा करते हुए कहा कि उनकी कुछ करने की क्षमता से ही आज यह कार्य पूर्ण हो पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि ईमानदारी और कुछ करने की क्षमता से ही अच्छे कार्यों को अमली जामा पहनाया जा सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड में निर्मित भव्य सभागार है, जो आने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा का श्रोत बनेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने भी नव निर्मित सभागार की तारीफ करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगीं प्रशासनिक स्तर पर हर ठोस कार्यों के साथ अधिकारी व हर कर्मचारी सहयोग के साथ सदैव कार्य करते रहेंगें कार्यक्रम में कोपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुभाष रमोला, थौलधार विकासखंड की ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विकासखंड में सभागार की मांग काफी पुरानी थी जिसको पूरा करने का बीड़ा हर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनके कार्यकाल में पूरा हो पाया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भोला परमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौर सिंह पंवार भाजपा मंडलध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, करण कंडारी, उज्जैन सिंह रावत, गढ़वाली रामायण के लेखक देवेंद्र चमोली, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार, सनबिर बेलवाल, अभिलाष कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के आलाधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों के साथ सामाजिक राजनैतिक दलों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Spread the love