भाजपा जानबूझकर सहसपुर सीट पर अपनी हार को देख मतदाताओं के बीच साम्प्रदायिकता का सहारा ले रही है- आर्येन्द्र शर्मा

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव २०२२

देहरादून

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक छल कपट कहाँ तक पहुच सकता हैं , इसका जीतता -जागता मामला हाल ही में सामने आया है, जब भाजपा ने एक वीडियो को एडिट कर सांप्रदायिकता फैला कर मतदाताओं को बरगलाने का कुत्सित प्रयास किया हैं , जिसका कांग्रेस के उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा ने मुह्तोड़ जवाब दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी पार्टी (भाजपा) के लोगों ने एक सभा के वीडियो को एडिट करके भारत माता की जय के नारे को अल्लाह ओ अकबर में बदल दिया। कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से इस वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

बताते चले कि  भाजपा  ने इस सीट से  10 साल से विधायक सहदेव पुंडीर को टिकट दिया है। पिछले दो- तीन  दिन से कांग्रेस प्रत्याशी की सभा का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें लोग कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा जिंदाबाद के साथ ही अल्लाह ओ अकबर ने नारे भी सुनाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए सांप्रदायिक कार्ड खेलकर चुनाव में एक संप्रदाय के मतों के धुव्रीकरण की कोशिश हो रही है।

पुलिस को यह तहरीर दी गई है। इसमें सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप है

इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा के निर्वाचन प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह की ओर से सहसपुर, सेलाकुई और प्रेमनगर थाने की पुलिस को एक तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि चार फरवरी को आर्यैद्र शर्मा ने आमवाला में एक सभा की गई थी। इस सभा में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए थे। लेकिन विपक्षी पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल पुंडीर और शेखर वर्मा जिक्षासु ने इस सभा के वीडियो को एडिट करके भारत माता की जय के नारे की जगह अल्लाह ओ अकबर वायरल किया है। इस तरह ने विपक्षियों ने चुनाव में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की। साथ ही प्रत्याशी की छवि खराब करने का प्रयास किया।

इधऱ, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यॆंद्र शर्मा का कहना है कि विपक्षी पार्टी इस तरह के कुत्सित प्रयास से क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल को खराब करके मतों का धुव्रीकरण करना चाहती है। लेकिन सहसपुर की जनता सब समझती है। जनता जानती है कि 15 साल इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी के नेताओं ने केवल अपना ही विकास किया है। जनता आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। सहसपुर की जनता इस बार  विकास के नाम पर वोट डालकर करारा जवाब देगी।उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में जनता का भरोसा खो चुकी हैं और अब सिर्फ साम्प्रदायिकता का जहर फैला कर समाज को  खंडित करने के प्रयास कर रही हैं , उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को दरकिनार कर ऐसे मामले लेकर जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही हैं, भाजप के षड्यंत्र को सफल नही होने दिया जायेगा

Spread the love