संसद मे नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित होने पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा ने मिष्ठान वितरित किया और संगोष्ठी की 

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। भाजपा महानगर महिला मोर्चा ने संसद में  नारी शक्ति वंदन विधेयक आरक्षण बिल पास किए जाने पर केद्र सरकार के समर्थन मेें जमकर नारेबाजी की व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें महिला आरक्षण बिल के बारे में मुख्य वक्ता निधि बहुगुणा ने विस्तार से जानकारी दी।
भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पड़ियार के नेत्रत्व मे  ग्रीन चौक मे  लोक सभा व राज्य सभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर मिष्ठान वितरित किया व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए । इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य वक्ता निधि बहुगुणा ने कहा कि 27 साल के लंबे अतंराल के बाद सर्वसमत से  बिल पास किया गया जो कि इतिहास है, यह बिल पहले भी बना लेकिन इसमें खामियां रही व कुछ राजनैतिक दलों का विरोध रहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी दलों ने इस बिल का समर्थन किया जो बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि अब देश की महिलाएं विधानसभा व लोक सभा का चुनाव लड सकेगी , मगर  इसे लागू करने में अभी समय है, इससे पहले परिसीमन होना है व जनगणना होनी है, उसके बाद ही यह लागू हो पायेगा। यह बिल किसी राजनैतिक दल विशेष का नहीं है इसका लाभ सभी राजनैतिक दलों व समाज के हर वर्ग को मिलेगा जो चुनाव लड़ना चाहता है वहीं यह भी बताया कि आरक्षण के अलावा कोई भी महिला किसी भी सामान्य सीट से भी चुनाव लड़ सकती है। इस मौके पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार ने भाजपा नेतृत्व व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद किया कि उन्होंने हमेशा महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए योजनाएं बनाई हैं व  इस बिल के पास होने के बाद अब उन्हें सक्रिय राजनीति में स्थान पाने का अधिकार मिल जायेगा व वे अपनी प्रतिभा से देश के विकास में योगदान दे सकेंगी। इस बिल के पास होने से हर धर्म की महिलाओं को लाभ मिलेगा न कि किसी विशेष समुदाय के लिए होगा। इस मौके पर नमिता कुमाई, पुष्पा पुंडीर, अनीता सक्सेना, राधा आनंद, मंजू चैहान, रीता खुल्लर, राजेश्वरी नेगी, प्रमिला पंवार, विनीता तेलवाल, नमिता खरे सहित सतीश ढौडियाल, अनिल गोदियाल, नरेंद्र पडियार व अमित भटट आदि मौजूद रहे।

Spread the love