मसूरी
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक समिति मसूरी ने स्कूली बच्चों के सहयोग से रैली निकाली व गांधी चैक गुरूद्वारे में सभा का आयोजन किया जहां वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान करने का आहवान युवा पीढ़ी से किया।
वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से शहीद भगत सिंह चैक से गांधी चैक तर रैली निकाली गई जिसमें मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र छात्राएं रैली में बुजुर्गों का शोषण बंद करो, युवाओं की शान बुजुर्गो का सम्मान, कहते है सब वेद पुराण बुजुर्गों का करो सम्मान, आदि नारे लगा रहे थे। रैली मालरोड गांधी चैक होते हुए लाइबे्ररी तक गये व उसके बाद गुरूद्वारे में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर ने कहा कि यूएनओ ने पूरे विश्व के वरिष्ठा नागरिकों के सम्मान में दिवस की घोषणा की है जिसके तहत पूरे विश्व में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर समाज को संदेश दिया कि बुजुर्गों का सम्मान करें व उनके अनुभवों का लाभ लें न कि उन्हें प्रताड़ित करें। इस मौके पर समिति के महासचिव नरेद्र साहनी ने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की घोषणा यूएनओ की 14 दिसंबर 1990 की बैठक में किया गया था तब से यह पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्कूली छात्र छात्राओं के सहयोग से रैली निकाली गई ताकि ये युवा समाज में व अपने परिवार में वरिष्ठा नागरिकों की सेवा का संदेश दे सके उनका सम्मान करें। उन्होंने कहाकि भारत में सदियों से बुजुर्गों के सम्मान की परपंरा है तथा यह हमें सांस्कृतिक विरासत में मिला है यहां श्रवण कुमार की कहानी संदेश है कि इस परंपरा को बनाये रखें ताकि उन्हें बढती उम्र में ओल्ड एज होम्स में न जाना पड़े। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि हर नागरिक जो बुजुर्ग है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो अमीर व गरीब हो सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि जो आज युवा है उन्हें भी एक दिन इसी अवस्था से गुजरना है ऐसे में वह अपने बुजुर्गोें को प्रताड़ित न करें बल्कि उनका सम्मान के साथ उनके अनुभव से सीखें। उन्होंने इस मौके पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, जीएस मनचंदा, अवतार कुकरेजा, राजश्री रावत, रमेश कुमार, सुरेश अग्रवाल, दर्शन लाल, राकेश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।