लक्की अली ने कहा जंग से किसी समस्या का समधान नहीं होता
मसूरी
आंग्ल शिक्षा का जब भी जिक्र होगा कोलकाता और मसूरी का एकाएक ध्यान खीच जाएगा। इन दो शहरों में विलायत के लोगों ने शिक्षालय भी प्रारंभ कर दिए थे। अंग्रेजी राज प्रारंभ होते ही स्कूल खुलने लगे थे। सही मायने में कांवेंट स्कूल कोलकाता के बाद मसूरी में ही स्थापित किए गए थे। कालांतर में शिमला और दार्जिलिंग भी इस फहरिस्त में शुमार हो गए, यह दीगर बात है। इन कांवेंट स्कूलों में सीजेएम हेम्पटर्न कोर्ट का स्थान काफी उपर था। हालांकि मौजूदा समय में इसकी रेंक कुछ कमतर हो गई है। पहले जैसा क्रेज अब नजर नही आता। मगर अपने सौ सालों में स्कूल ने देश ही नही बल्कि विदेषों के लिए भी कई महान विभूतियों को पैदा किया है। आईएस और आईपीएस के साथ ही सिनेमा से लेकर आर्थिक व्यापारिक क्षेत्र में अनेक हस्तियों को षिक्षित और दीक्षित करने का काम किया है। एक जमाने में सीजेएम हेम्पटर्न कोर्ट हिंदुस्तान के चुनिंदा षिक्षण संस्थान में अव्वल था। और इसका सौ साल का सफर गौरवशाली रहा है। पूर्व डीजीएमओ ले जनरल (रिटा)अनिल कुमार भट्ट समेत कई हस्तियां यहां से पढ़ने के बाद राष्ट्र सेवा में जुट गए। देश के जाने माने गायक व मशहूर हास्य कलाकार महमूद अली के पुत्र लक्की अली भी इसी स्कूल में पढ़े है। इसलिए सौ साल के सफरनामा में उनकी भूमिका भी कमतर नही। वे स्कूल के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे है। और कंसर्ट भी दिया। उन्होंने कहा कि उनका पूरा बचपन मसूरी में ही बीता है व प्राथमिक शिक्षा भी यहीं से हुई है तथा करीब दस साल तक यहां रहे।
गायक लक्की नगर के प्रतिष्ठत हेम्पटर्न कोर्ट स्कूल के शताब्दी समारोह में षामिल होेने आए थे। इन दिनों यूके्रन व रूस के बीच चल रही जंग पर उन्होंने कहा कि जंग से किसी समस्या का हल नहीं निकलता। जंग नहीं होनी चाहिए व जो विवाद है उसे आपसी बातचीत से सुलझाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अपने गाने की लाइन मिलेगी मिलेगी मंजिल, चलके कहीं दूर भी सुनाई।
HAMPTON COURT SCORES A CENTURY: When you educate one person you can change a life, when you educate many you can change the world; so said educationist Shai Rashef. And this is what the NUNS at Convent of Jesus and Mary, HAMPTON COURT have been doing for a 100 yrs now; educating young minds with the purpose of replacing an empty mind with an open one. 28th February 2022 is going to be a read letter day in the history of this iconic educational institution and also that of Mussoorie.
9th Gorkha rifles band mesmerizes guests at Centenary celebrations of Hampton Court School at Mussoorie.
The pipe band of 9th Gorkha Regiment belongs to 2/9 GR which is located at Doon.
Lt Gen A K Bhatt has been the Colonel of Regiment of 9th Gorkhas for 7 years . He is an alumni of Hampton court from 1965 to 1971. In his own words, he says ” I owe all what little , I have achieved in life to the excellent nurturing done by the School in my formative years. I am proud to be part of the School alumni”