मसूरी: नगर में पेयजल निर्माण निगम द्वारा बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन को लेकर को खुदाई में हो रही हीलाहवाली को लेकर स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में खासा आक्रोष बना हुआ है। उत्तराखंड निर्माण निगम के मुख्य अभियंता गढवाल मंडल केके रस्तोगी ने पेयजल निगम द्वारा पानी की लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई व उससे उपजे सवालों के बाद मालरोड का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो दिनों में मालरोड कार्य पूरा कर लिया जायेगा व उसके बाद पूरी रोड की सफाई की जायेगी साथ ही धूल न हो इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों तक कार्य नहीं किया जायेगा। इस दौरान शहर के बाहरी इलाकों में कार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने इस लाइन की टेस्टिंग पर कहा कि जो पाइप बिछाये जा रहे हैं वह बहुत ही अच्छी कंपनी के हैं वहीं इनको जोड़ने के लिए वैल्डिंग की जा रही है, ऐसे में लाइन ब्रेक होने के बहुत ही कम उम्मीद होती है यह समस्या कालर वाले पाइपों में अधिक होती है। इस मौके पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मुख्य अभियंता गढवाल मंडल पेयजल निगम के साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे व उनसे कहा कि वह शीघ्रातिशीघ्र मालरोड को व्यवस्थित करें व जहां कच्ची मिटटी है वहां लगातार पानी का छिड़काव करे तथा उसके बाद शीघ्र मरम्मत करें ताकि किसी को परेशानी न हो। मसूरी से लगातार मिल रही शिकायतों पर मुख्य अभियंता गढवाल मंडल केके रस्तोगी ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, होटल एसोसिएशन एवं व्यापार संघ के साथ भी बैठक की। बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पानी की लाइन बिछायें लेकिन उसमें जो लापरवाही हो रही है वह नहीं होनी चाहिए व शीघ्र मालरोड का कार्य पूरा होना चाहिए तथा जहां मलवा है उसे हटायें ताकि सीजन प्रभावित न हो। वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को लाइन खोदने से सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्यों कि उनकी दुकानों में धूल के साथ ही दुकान में जाने का रास्ता तक नहीं बचता ऐसे में होली के सीजन के दौरान काम बंद रखा जाय व लगातार पानी का छिड़काव किया जाय।