CM ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मसूरी में डी. एल.एफ. द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर गुरुवार को मसूरी में राजकीय उप चिकित्सालय मसूरी को डी. एल.एफ. द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  मसूरी उप चिकित्सालय के लिए डी.एल.एफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उप चिकित्सालय मसूरी में आधुनिक सी.टी स्कैन मशीन,आर्म मशीन, इमरजेंसी वेंटिलेटर का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की मसूरी उप चिकित्सालय में इन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से मसूरी एवं आस पास के क्षेत्रों धनोल्टी, नैनबाग एवं जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
डीएलएफ फाउंडेशन के द्वारा उप जिला चिकित्सालय मसूरी को सिटी स्केन मशीन लोकार्पण समारोह के अवसर पर उन्हांेने डीएलएफ का आभार व्यक्त किया व कहा कि इससे मसूरी व आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा व उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीं केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी डीएलएफ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि उप जिला चिकित्सालय लगातार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बन गया है जिसमें यहां आने वाले लोगों को उपचार के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम में डीएलएफ सीईओ गायत्री पॉल ने कहा कि डीएलएफ लगातार इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य देश भर में करता रहता है और इसी कड़ी में मसूरी के उप जिलाचिकित्सालय को सिटी स्केन मशीन व सी एआरएम मशीन, उपलब्ध कराया गया जिसकी लागत करीब दो करोड़ रूपये है। इससे पूर्व लंढौर कम्युनिटी अस्पताल को वेंटिलेटर दिया गया व कोरोना काल में मसूरी में करीब दो हजार से अधिक लोगों को राशन वितरित किया गया। वहीं उन्होने अस्पताल के लिए जेनरेटर देने की भी घोषणाा की। उन्होंने कहा कि डीएलएफ समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है तथा जहां से भी सहयोग करने की मांग की जाती है उसे डीएलएफ पूरा करता है। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस यतेंद्र सिंह ने कहा कि इस मशीन के आने से मसूरी वासियों सहित आसपास के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। क्यों कि इससे पूर्व सिटी स्केन न होने के कारण विशेष कर दुर्घटनाओं के समय देहरादून जाना पड़ता था। यहां पर सिटी स्केन की बहुत आवश्यकता थी जिसे मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से डीएलएफ ने पूरा कर दिया जिसके लिए डीएलएफ फाउंडेशन का विशेष आभार है। इस मौके पर डीएलएफ की सीईओ गायत्री पाॅल ने मुख्यंमत्री का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर सीएमओ मनोज उप्रेती, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, एसडीएम सदर मनीष कुमार, एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल, डा. प्रदीप राणा, डीएलएफ फाउंडेशन के महाप्रबंधक कर्नल अनिल थापा, विरेंद्र पंवार जिप्सी के सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, मसूरी के नगर पालिका अध्यक्ष  अनुज गुप्ता,  पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओ  पी उनियाल,  मनमोहन सिंह मल्ल ,  देहरादून भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा के मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल , महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार,  सतीश ढौंडियाल, वीरेंदर राना , अमित भट्ट  उपस्थित थे।

Spread the love