मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर किया कड़ा प्रहार

उत्तराखंड

भराड़ीसैंण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों पर व्यवहार को लेकर जमकर हमला बोला। श्री धामी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में मूलभूत अंतर यही है कि भाजपा ने हमेशा ही अनुशासन में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाती रही। जबकि कांग्रेस ने बतौर विपक्ष में रहकर महामहिम राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर जमकर हंगामा ही नही काटा बल्कि सदन और लोकंतत्र की गरिमा को तार-तार किया है। भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों के रवैये को लेकर सीएम धामी ने आड़े हाथ लिया।

मुख्यमत्री धामी ने  कहा कि भाजपा और कांग्रेस में जो मूलभूत अंतर है वह 2 वर्ष बाद गैरसैंण में आयोजित हो रहे बजट सत्र में कांग्रेस के विधायकों द्वारा दिखाई जा रही अनुशासन हीनता से स्पष्ट हो जाता है। देश में इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र विरोधी रही है।

देवभूमि की जनता देख रही है कि हम गैरसैण में जहां एक ओर सत्र चलाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हंगामा कर गैरसैण में सत्र नहीं चलने दे रही है। राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा कर के कांग्रेस ने स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा को तोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि काग्रेस के विधायक  राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों तक का सम्मान नहीं कर रहे, यह हमारी संस्कृति के ठीक विपरीत आचरण है। खैर, जब इनके नेता विदेशों में जाकर भारतीय लोकतंत्र के बारे में अपशब्द कह सकते हैं तो इनसे और अधिक क्या उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने  विपक्ष के सभी सदस्यों से आवाह्न किया कि वे अभी भी सत्र के बचे हुए समय का सदुपयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र की हमारी महान परंपरा का सम्मान करें।और मिलकर एक श्रेष्ठ उत्तराखंड का निर्माण करें जहां वैचारिक असहमति के लिए तो पर्याप्त जगह हो परंतु अंधविरोध के लिए कोई जगह नहीं हो

Spread the love