मसूरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया जायेगा

उत्तराखंड देहरादून मसूरी राजनीति

मसूरी

कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद उपेंद्र थापली ने कहा है कि किंक्रेग पार्किंग में अगर शिलान्यास का पटट नहीं लगाया गया तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किंक्रेग स्थित पार्किंग कांग्रेस सरकार की देन है व तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन भाजपा ने उनके शिलान्यास के पत्थर को हटा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पार्किंग का लोकार्पण करें यह अच्छी बात है लेकिन शिलान्यास का पत्थर अगर नहीं लगाया गया तो विरोध किया जायेगा यह बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है। अगर भाजपा वाले पत्थ्र लगा देते है तो विरोध नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो योजना कांग्रेस के कार्य में बनी उसका पत्थर नहीं हटाना चाहिए। भाजपा ने दस साल में कोई कार्य नहीं किया है जो योजना बनाई वह आज तक पूरी नहीं की गई। पानी की लाइन का कार्य पूरा नहीं किया गया भाजपा केवल लोगों को बरगलाने का कार्य करती है। वन टाइम सेटेलमेंट करें तो बात है। पचास मीटर में मकान बनाने की घोषणा की लेकिन एक भी मकान नहीं बनने दिया जा रहा।
वहीं दूसरी ओर सिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा है कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष सिफन कोर्ट के मजदूरों के आवास वापस देने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन टाउन हाल के गेट पर प्रातः 10 बजे से करेंगे।

Spread the love