i
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आज अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में आयोजित
होली मिलन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। अतिथि आर के राघव एडवोकेट ने कहा संस्था द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ऐसे उच्च स्तरीय है जिनसे सकारात्मक संदेश मिलते हैं। दूसरे अतिथि विशाल गुप्ता-विधायक प्रति निधि ने कहा कि आज के इस भव्य आयोजन में मुझे कुछ सीखने का अवसर मिला है, वहीं तीसरे अतिथि स०गुरजीत सिंह-जिला सचिव, अपराध निरोधक कमेटी ने कहा आज के समारोह में भारतीयता का सुंदर दर्शन देखने को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य गुरु नेहा अग्रवाल तथा नृत्य गुरु अर्चना सिंघल के निर्देशन में बाल कलाकारों ने समा बांध दिया -मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, होली आई ये कन्हाई तथा फूलों की होली जैसे गीतों पर सभी थिरकने लगे, देवभूमि उत्तराखंड के गायक कलाकार संदीप गुप्ता ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे सुनाकर होली का आगाज किया। हास्य कवि रोशन लाल हरियाणवी ने सभी को खूब हंसाया। समारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर विशिष्ट अतिथि आर के राघव, एडवोकेट,स०गुरजीत सिंह, विशाल गुप्ता तथा संरक्षक चंद्र गुप्त विक्रम, हरीश मित्तल, श्याम सुंदर गोयल, अध्यक्ष नरेश मित्तल एडवोकेट, योगेश अग्रवाल, संगठन सचिव,गिरीश गर्ग महासचिव, बिजेंद्र बंसल- कोषाध्यक्ष व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व महाराजा अग्रसेन जी की आराधना कर किया।
समिति अध्यक्ष नरेश मित्तल एडवोकेट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा हमारा भारत विविधत्ता में एकता का दर्शन है जो सभी को प्रेम, सौहार्द समर्पण व भाईचारे का संदेश देता है। अग्रवाल समाज ने सदैव अपने संस्कारो,सभ्यता ,संस्कृति व प्रकृति की रक्षा कर एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान दिया है होली के पावन पर्व भी आज भी अग्रवाल समाज सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से होली मिलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर संस्कृति की रक्षा का प्रयास कर रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली के गीतों एवं हरियाणवी कवि रोशन लाल की हास्य कविताओं ने सभी को हंसाया कार्यक्रम में श्याम सुंदर गोयल, चंद्रगुप्त विक्रम, हरीश मित्तल,एम सी गुप्ता, गिरीश गर्ग,फतेह चंद गर्ग ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी।
समिति के माध्यम से समिति संरक्षक श्री चंद्रगुप्त विक्रम, हरीश मित्तल, श्याम सुंदर गोयल, अध्यक्ष नरेश मित्तल एडवोकेट, योगेश अग्रवाल संगठन सचिव गिरीश गर्ग महासचिव बिजेंद्र बंसल- कोषाधयक्ष, डेजी मित्तल,दिनेश सी गोयल, संदीप गुप्ता बीना बंसल, उमाचंद्र विक्रम, प्रेरणा मित्तल,डा विनोद गुप्ता, सचिन गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, अजय गोयल, राजीव मित्तल,दयाल गुप्ता,लच्छू गुप्ता, मोती दीवान,बालेश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, नवीन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वजनों के मस्तक पर चंदन तिलक से स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन योगेश अग्रवाल ने किया, उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल द्वारा प्रकाशनार्थ प्रेषित की गई।