मसूरी में क्रिसमस की तैयारी जोरो पर @निर्मला कालेज में क्रिसमस पर्व की पूर्व बेला पर कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी शिक्षा

मसूरी

मसूरी में क्रिसमस की तैयारी जोरो पर चल रही है, इस मौके पर निर्मला इंटर कालेज में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने जहां प्रभु यीशु पर गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए और  प्रभु यीशु के जन्म व जीवन पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया व माहौल को भावुक कर दिया।
निर्मला इंटर कालेज के सभागार में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रभु यीशु के जन्म व जीवन पर आधारित नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया कि एक कुंवारी के पेट से गौशाला में जन्में यीशु ने पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया व अपने जीवन का त्याग कर समाज की रक्षा की। इस मौके पर विद्यालय की पूर्व शिक्षिका शीला रानी भटनागर की स्मृति मंे उनके परिजनों विशाल भटनागर एवं सीमा भटनागर ने इंटर बोर्ड परीक्षाा के सर्वोत्तम अंक पाने वाली छात्रा अंशिका रावत व शिवानी पुंडोरा को दस दस हजार की नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि फादर बायजू ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत कर जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके लिए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य व शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई दी व कहा कि जीजस ने अपने जीवन को त्याग कर समाज को प्यार व शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्यार व शांति देना है लेना नहीं है। अपने जीवन से दूसरों को खुश करना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर अनूप किरो ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी व कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस ऐसा पर्व है जो समाज के प्यार, मिलजुल कर रहने व शांति का संदेश देता है। समाज के शांति व प्यार रहेगा तो देश का विकास होगा। क्रिसमस पर्व शांति व प्रेम की उम्मीद का संदेश है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि फादर जो जो, प्रबंधक पीयू जार्ज, भवनेश नेगी, राजेश सक्सेना, मंजू थापा, उमा देउपा सहित अभिभावक, सिस्टर व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Spread the love