मुख्यमंत्री ,विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों को याद किया

उत्तराखंड देश

देहरादून

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड में भी देश के लिये बलिदान की परम्परा रही है। यहां के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूतियाँ दी हैं। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भी कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Spread the love