पालिकाध्यक्ष गुप्ता की सराहनीय पहल @शिक्षक दिवस पर मसूरी व आसपास के अंग्रेजी, कांवेंट और हिंदी माध्यम के करीब 900 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी।पालिकाध्यक्ष गुप्ता की सराहनीय पहल , शिक्षक दिवस पर मसूरी व आसपास सभी अंग्रेजी, कांवेंट और हिंदी माध्यम के करीब 900 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित,

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने टाउन हाल में एक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस पर शहर के सभी सरकारी एवं निजी हिंदी एवं अंग्रेजी स्कूलों के शिक्षकों, व आसपास के क्षेत्र के शिक्षकों,सेवा निवृत्त शिक्षकों सहित नौ सौ शिक्षकों को सम्मानित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। करीब नौ सौ शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में आकर गर्व महसूस हो रहा है। जहां पर इतने गुरुजन एक साथ एक मंच पर एकत्रित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक की समाज में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि जिस समर्पण भाव से शिक्षक शिक्षा देते है उसी से समाज का निर्माण होता है। उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी व कहा कि उन्होंने इसी शहर से शिक्षा ग्रहण की व इस मुकाम तक पहुंचा। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे कड़ी मेहनत करे, आशा रखें, अनुशासन में रहे व नैतिकता के पथ पर चलें। अगर वह नैतिकता पर पथ पर चलेंगे व मेहनत करेगें तो वह अपना, समाज, देश व मानवजाति जगत का उत्थान करेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गुरुजनों को सम्मानित करने का उन्हें जो सौभाग्य मिला है उसके लिए वह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने काफी पहले से सोच रखा था लेकिन कोरोना काल के चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके इस बार सभी के प्रयास से यह सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी व कहा कि उनके पढाये शिक्षक आज पूरे देश व दुनिया में उच्च पदों पर सेवा दे रहे हैं सेलेब्रेटी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें व जो कमी रह गई उसे दूर किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में नगर के प्रतिष्ठित वुड स्टाॅक स्कूल, वाइनवर्ग ऐलन,, सेंट जार्ज कालेज, ओकग्रोव स्कूल, निर्मला इंटर कालेज, हिलबर्ड स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, आर एन भार्गव इंटर कालेज, राइंका घनानंद, एमपीजी कालेज, ग्रीन फील्ड, बाल शिक्षा सदन, सेंट क्लिेयर्स कांवेंट स्कूल, लंढौर लैंग्वेज स्कूल, हेब्रोन ऐलीमेंटृी स्कूल, द मसूरी गल्र्स एंड ब्वाइज, महात्मा योगेश्वर विधा मंदिर, सीजेएम हेम्पटर्न कोर्ट स्कूल, लार्ड लक्ष्मी नारायण एकेडमी, लार्ड कटेश्वर अकादमी, सीएसटी, टीएचएफ, केंद्रीय विधालय लबाशना, सीजेएम वेवरली, गुरूनानक पिफथ सेंटीनरी, मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, एल्फा एकेडमी, हेल्प इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी कंप्यूटर इंस्टीटृयूट, नगर में सभी प्राथमिक और जूनियर स्कूल के करीब 900 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थी। कार्यक्रम में उद्घाटन संबोधन वुड स्टाॅक स्कूल के प्रिंसिपल एम क्रेक दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी व एस फ्रांसिस और डॉ शिप्रा शाह ने किया।

लायंस क्लब मसूरी ने 16 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया
मसूरी। लायंस क्ल्ब मसूरी ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहा कि शिक्षक ऐसे मार्ग दर्शक होते हैं जिनकी मेहनत से छात्रों का भविष्य बनता है।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में लायंस क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील बक्शी ने शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी संस्था शिक्षकों का सम्मान कर रही है। शिक्षक ही समाज व देश के निर्माण में अहम योगदान देता है। इससे पहले लायंस क्लब अध्यक्ष राजन बिरमानी ने सभागार में मौजूद सभी शिक्षकों का स्वागत किया व कहा कि बिना शिक्षक के मार्ग दर्शन से जीवन में लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। वहीं उषा चैधरी ने कहा कि शिक्षक का योगदान राष्ट्र निर्माण में अहम है। इस मौके पर बिजेंद्र चैधरी, सतीश अग्रवाल, अशोक मित्तल, निशा बिरमानी, हरंिजंदर कौर सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।
बाक्स- लायंस क्लब मसूरी ने 16 शिक्षकों को सम्मानित किया जिसमें मासंती धनाई मसूरी गल्र्स, कुलदीप सिंह त्यागी, अफाक मुहम्मद, प्रदीप ध्यानी गुरू नानक,विमला गौर रमा देवी, दीपक बलोनी शिशु मंदिर, मधुकर सिंह गुनसोला वेवरली, श्री मुखर्जी वाइनबर्ग, अनीता त्यागी, अनीता दास मसूरी इंटरनेशनल, योगेश नौटियाल ओकग्रोव स्कूल, आयुष अग्रवाल मसूरी पब्लिक स्कूल, प्रेरणा भंडारी हिलबर्ड, सीमांत गुप्ता सेंट लारेंस, अरविंद सिंह हेंपटन कोर्ट, व कांति तोमर सनातन धर्म गल्र्स हैं।
निर्मला इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मसूरी। निर्मला इंटर कालेज में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए व शिक्षकों को उपहार दिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ब्रदर पीयू जार्ज, प्रधानाचार्य ब्रदर अनूप किरो, राजेश सक्सेना, अनता नागरकोटि, राजेश्वरी, सरोजनी, मंजु थापा, शकुंतला मंजू विलियम, मनीषा, रेखा, ज्योति रावत, आरती चैहान, मीनू जाॅन, अजय, सते सिंह पयाल, सुधीर भंडारी, कंचन रावत, ब्रदर प्रदीप, सहित ज्ञान ज्योति विद्यालय की सरोजनी, पूनम व अभिभावक मौजूद रहे।

Spread the love