मसूरी
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण निर्मित बहुउद्देशीय टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और मसूरी वासियों के लिए जल्द ही टाउन हॉल की सौगात दी जाएगी जिसका उद्घाटन शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने नगर पालिका कार्यालय के समीप बन रहे बहुउददेशीय टाउन हॉल का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदारों को जरूरी दिशा निर्देशित दिए कि टाउन हॉल का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए। हालांकि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन जो थोड़ा बहुत कार्य बाकी रह गया है उसे शीघ्र पूरा करने व जो कमिंया है उसे पूरा करने को कहा है। उन्होेने बताया कि मसूरी में कोई भी सार्वजनिक सभागार नहीं था जिसके कारण यहां पर सांस्कृतिक गतिविधियां लगभग ठप्प पड़ी थी लेकिन अब मसूरी की जनता को इसका लाभ शीघ्र मिलने वाला है। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि टाउन हॉल में 500 लोगों की क्षमता सभागार के साथ ही 10 कमरे भी बनाए गए हैं। तथा इसका निर्माण पहाड़ की संस्कृति के अनुरूप बनाया गया है व इसको भव्य रुप दिया गया है। वहीं बताया कि टाउन हाल में वाहनों के पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था की गई है जिसमें 200 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में ं 20 प्रतिशत नगर पालिका और 80 प्रतिशत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की हिस्सेदारी रहेगी व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की होगी।