मसूरी
गूँज संस्था और सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत एंव कुलदीप रौेंछेला द्वारा दीपावली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गूुंज संस्था की अध्यक्ष डा. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है।
कुलड़ी पार्किग सभागार में आयोजित दीपावली मिलन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डा. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष होकर करता है और कोरोना काल में उन्होंने यह साबित कर दिया कि जब लोग घरों में थे तब पत्रकार अपने परिवार को जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे व लोगों को उनसे ही कोरोना की सही जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों की पीड़ा को जानती है कि वह कितने कम वेतन में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं कई बार उनके सामने बड़ी मजबूरी भी आती है, लेकिन वह उसके बाद भी अपना कार्य करते हैं। मीडिया ही ऐसा है जो समाज में जागृति ला सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभासद प्रताप पंवार ने कहा कि आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि वह पत्रकारों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अग्रणी पक्ति में खड़ा होकर अपना दायित्व निभाया। उन्हांेने मुख्य अतिथि डा. सोनिया आनंद रावत के बारे में कहा कि उन्होंने इस कोरोना काल में समाज के जरूरतमंदों की जो सेवा की वह सराहनीय है। वहीं वह लगातार महिला शक्ति को जगाने का काम करती हैं उन्हें रोजगार से जोडकर आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही हैं उन्होंने न केवल मसूरी में बल्कि प्रदेश भर में कार्य किया है और कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभासद दर्शन रावत ने कहा कि पत्रकार निर्भीकता से अपने दायित्वों का निर्वहन करता है तथा समाज व सरकार को जगाने का कार्य करता है। कार्यक्रम को सभासद कुलदीप रौंछेला, एक्टिव मीडिया के महासचिव अमित गुप्ता व प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अभिषेक रावत, ममता राव, लीला कंडारी, प्रोमिला नेगी, पुष्पा पुंडीर, भरोसी रावत, स्मृति हरि ,शशि बाला बरनवाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व अन्य लोग मौजूद रहे।
सम्मान समारोह में गूंज संस्था की ओर से डा. सोनिया आनंद रावत ने घुघुती नाम से आग्रेनिक प्रोडेक्ट का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पहले भी अन्य प्रोडेक्ट लांच कर चुकी हैं लेकिन घुघुती प्रोडक्ट आग्रेनिक है तथा यह पहाड़ के पक्ष़्ाी के नाम से लांच किया गया है जिसकी अनेक कथाएं हमारे उत्तराखंड से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि यह महिला सश्क्ति करण की दिशा में एक कदम है।