छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण को काउंसलिंग क्लास दी गई

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी/नैनबाग

राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी में 11 वीं व 12 के छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन रखा गया। यह सत्र भारत सरकार के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसका उददेश्य बालिकाओं को आगे बढ़ाने और मेंटर की तरह उन्हें सही दिशा दिखाना व भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है।
म्याणी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पैरा ओलंपिक निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा ने बच्चों को प्रेत्साहित किया व कहा कि खेल के क्षेत्र में भी भविष्य निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो छात्र या छात्राओं की खेलों में रूचि है व अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा व उन्हें आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा। हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टीट्यूट, देहरादून की प्रधानाचार्या रितिका ने बच्चों को भविष्य निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कहा कि उन्हें अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए ताकि उसी क्षेत्र मेें अपना भविष्य निर्माण किया जा सके। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि वे इंटर के बाद जिस कोर्स में रूचि हो वह उनके इंस्टीटयूट में आयें व अपने भविष्य निर्माण की दिशा में कदम बढायें। मालूम हो कि हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टीट्यूट, गरीब परिवार की बालिकाओं को मुफ्त में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज करता है तथा साथ ही साथ प्लेसमेंट भी देता है। यह संस्थान फिक्की द्वारा सर्टिफाइड है इसके द्वारा कराए गए कोर्सेज भारत के साथ विदेश में भी मान्यता रखते है। प्रधानाचार्या रितिका द्वारा सभी बालिकाओं को सभी कोर्सेज की जानकारी दी गई और कोर्सेज में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जायेंगे ताकि युवा पीढ़ी को सही दिशा मिले व वे अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने बालिकाओं को भरोसा दिलाया कि जब भी वह किसी क्षेत्र में आगे बढने का प्रयास करेंगी वह आपके साथ पूरा सहयोग करेंगी वहीं कहा कि जो बच्चे कोर्स करना चाहते हैं उसमें उनकी हर संभव मदद की जायेगी व उन्हें गाइडेंस भी दी जायेगी। इस मौके पर म्याणी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रजापति नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love