कोविड़ कफर्यू अब 15 जून तक, मसूरी में 18.44 आयु वर्ग के टीकाकरण बुकिंग आन द स्पाॅट बुक होगा

उत्तराखंड

देहरादून/ मसूरी
प्रदेश सरकार ने कफर्यू में ढ़ील न देकर व्यापारियों के साथ ही रोजमर्रा के काम करने वालों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। हालांकि जीवनरक्षा की दृष्टिगत इस कदम की अधिकांश लोगों ने सराहना भी की। मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर कोविड़ कफर्यू को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब 15 जून तक कफर्यू जारी रहेगा। पूर्व में जारी आदेश के अनुरूप ही छूट दी जाएगी। आदेश मंे कहा गया कि 31 मई को जारी आदेश के अनुक्रम में आज नया आदेश जारी किया गया। पूर्व में 8 जून तक कोविड़ कफर्यू का आदेश जारी किया गया था। जिसे अब 15 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने विवके से छूट दे सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए आॅटो रिक्शा और निजी वाहनों की आवाजाही पर पूर्व की भांति ही रहेगी।
बता दें कि लंबे समय से चारदीवारी में रह रहे लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश में पाॅजिटिव मामलांे में कमी को देखते हुए छूट मिलेगी। लेकिन सरकार ने ऐसा नही किया। माना जा रहा है कि सरकार एक सप्ताह में टीकाकरण में तेजी लाकर पाॅजिटिविटी रेट निचले स्तर पर पहंचाने के बाद ही छूट देगी। इधर मसूरी में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए आॅन द स्पाॅट स्लाॅट दिया जाएगा। किंक्रेग स्थित एमपीजी काॅलेज में स्थानीय लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। काबीना मंत्री गणेश जोशी के प्रयास से यह संभव हो पाया है बता दें कि पहले लोगों को टीकाकरण में स्लाॅट बुक करने में  भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

 

Spread the love