जॉर्ज एवरेस्ट हाउस जाने पर अवैध प्रवेश शुल्क व अनधिकृत पार्किंग शुल्क बंद करने की मांग

उत्तराखंड मसूरी

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस जाने पर अवैध प्रवेश शुल्क व अनधिकृत पार्किंग शुल्क बंद करने की मांग
मसूरी

व्यापार संघ केे अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि सर जार्ज एवरेस्ट हाउस में वहां घूमने जाने वाले पर्यटकों से अवैध रूप से प्रवेश शुल्क व पार्किग की वसूली की जा रही है जिसे तत्काल बंद करने की मांग की गई।
व्यापार संघ ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में सर जार्ज एवरेस्ट हाउस के सौदर्यी करण किए जाने पर पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया लेकिन साथ ही यह अवगत कराया कि वहां जाने के लिए अवैध रूप से प्रवेश शुल्क व पार्किग शुल्क लिया जा रहा है। इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि ऐतिहासिक जार्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल पर धोखाधड़ी की जा रही है व वहां पर एक बैरियर लगाया गया है जिसमें बैरियर संचालक पर्यटकों से अवैध वसूली कर रहा है। वहां मौजूद गार्ड अवैध रूप से पर्यटकों से पैसा वसूल रहा है जिसमें दुपहिया वाहन से दो सौ रूपये, व चार पहिया वाहन से चार सौ रूपया लेने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। इस लेनदेन की कोई भी रसीद बैरियर संचालकों द्वारा पर्यटकों को नहीं दी जाती है। एसडीएम से मांग की गई कि सर जार्ज एवरेस्ट में हो रही अवैध वसूली को रोका जाय व पार दर्शिता से कार्य करे ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को जार्ज एवरेस्ट हाउस जाने में कोई परेशानी न हो। पत्र की प्रतिलिपि जिला पर्यटन अधिकारी को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल भी शामिल थे।
इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चैहान ने कहा कि सर जार्ज एवरेस्ट किसी भी प्रकार का वाहन ले जाना प्रतिबंधित है। अगर कोई जोर जबरदस्ती ले जायेगा तो उसका चालान किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जो लोग ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।  बैरियर से आगे किसी को भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है।

Spread the love