पारंपरिक पौणा नृत्य से हुआ धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का शुभारंभ

उत्तराखंड मनोरंजन

देहरादून
धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का आगाज  पौणा नृत्य और जागर गायन से हुई। 6 नवम्बर तक चलने वाले उत्सव का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। पहले ही दिन लोक कलाकारों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को अपनी अदाकारी से मंच पर जीवंत किया ,
उत्सव के उद्घाटन अवसर पर सुबोध उनियाल ने कहा कि धरोहर उत्तराखंड के लिए एक बेहद अच्छी शुरुआत है। इससे कोरोना के दौरान उपजे हालातों से कलाकार और -हस्तशिल्पकार उबर पाएंगे। इनको एक मंच और रोजगार से जुड़ने के अवसर देने का ये बेहतर प्रयास है। वहीं पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत पौणा नृत्य से हुई। इस मौके पर नीति-माणा घाटी सांस्कृतिक दल की ओर से पौणा नृत्य की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ढोल-दमाऊ पर राखी और उनके ग्रुप ने ये प्रस्तुति दी। इसके पश्चात राजेश्वरी देवी औऱ रोशन लाल ने जागर गायन प्रस्तुत किया। इसके बाद दृष्टि काला और उनके सहयोगियों ने गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किये। आयोजक अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से कलाकार बेरोजगार थे। उन्हें एक मंच देने के लिए धरोहर एक नई शुरुआत है । फिल्म निर्माता सुनील वर्मा ने देहरादून की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन से जुड़ने की अपील की। समाजसेवी फिरोज ने कहा कि यहां उत्तराखंड से आने वाले कलाकारों को मंच तो दिया ही जा रहा है। वहीं साथ में हस्तशिल्पकारों को एक अच्छा बाजार भी मिल रहा है।संस्कृति कर्मी हिमांशु दरमोडा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से विकट हालात बन गए थे। उससे उनको उबारने के लिए धरोहर एक नई पहल है।

….
29 को गढ़वाली डांस ग्रुप देगा प्रस्तुति
रेंजर्स ग्राउंड में गुरुवार को पौणा नृत्य और जागर गायन से उत्सव की शुरुआत हो गयी है। इसके बाद 29 अक्टूबर को गढ़वाली डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा। 30 अक्टूबर को उत्तराखंड फोक ट्रूप और पंजाबी लाइव बैंड यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। 31 अक्टूबर को कव्वाली का आयोजन होगा। एक नवंबर को भूमिका वर्मा और मनीषा शर्मा की ओर से कथक डांस की प्रस्तुति की जाएगी। दो नवंबर को गढ़वाली फोक म्यूजिक होगा। 3 नवंबर को पहाड़ीवुड गढ़वाली फोक म्यूजिक का आयोजन होगा। 4 नवंबर को गुरदीप सिंह और उनकी टीम की ओर से लाइव परफॉर्मेंस होगी। 5 नवंबर को गढ़वाली डांस और फोक म्यूजिक का आयोजन होगा। 6 नवंबर को उत्तराखंड फोक ट्रूप और गढ़वाली फोक म्यूजिक के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।
….
ये भी हैं आकर्षण केंद्र 
रेंजर्स ग्राउंड में गमले,फूल,कपड़े, चीनी-मिट्टी,कालीन सहित खाने की चीजों के स्टाल्स लगे हुए हैं। हालांकि अधिकतर स्टाल्स वाले यहां शुक्रवार तक ही पहुंचेंगे।

Spread the love