मसूरी। श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में दिव्य आरोग्य हीलिंग सेंटर ने निःशूल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर वैज्ञानिक विधि से बिना दव, बिना साइड इफेक्ट के सभी रोगों का उपचार करवाया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित चिकित्सा शिविर में दिव्य आरोग्य हीलिंग सेंटर की चिकित्सक डा. बीना रावत ने बताया कि इस शिविर में सभी रोगों का उपचार नाभी को सेट करने से किया जाता है। सारी बीमारियां पेट से होती है इसलिए पेट को नाभी से सेट कर सभी रोगों का उपचार किया जाता है, उन्होंने किया एक रोगी के उपचार में कम से कम एक घंटा लगता है। नाभी से सरवाइकल, सर, दर्द, जोडो का दर्द, पेट से सभी रोग, महिला संबंधी रोग, कमर, दर्द साइटिका, हाथ पैर का सुन्न होना, घुटनों का दर्द, गठिया, सिर दर्द आदि रोगों का उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी कोई दवाई नहीं खानी पड़ती न ही कोई साइड इफेक्ट होता है, केवल नाभि को सही करना पड़ता है। इस मौके पर रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में इस प्रकार के चार शिविर लगाये जा चुके हैं व जिन लोगों उपचार करवाया उन्हें लाभ मिला है।