सेवा जन सहायता शिविर में 188 दिव्यांग जनों को विभिन्न उपकरण बांटे

उत्तराखंड मसूरी स्वास्थ्य

मसूरी

भाजपा स्थापना दिवस के तहत सेवा सप्ताह के अंतर्गत दिव्यांग जन सहायता शिविर में 188 से अधिक दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, चश्मे, बैसाखी, छड़ी, कान सुनने की मशीन वितरित किए गए। शिविर का उदघाटन काबीना मंत्री गणेष जोषी ने किया।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार में राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान के सहयोग से आयोजित दिव्यांग जन सहायता शिविर में प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि 188 से अधिक दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए। जिसमें 112 चश्में, 46 कान सुनने की मशीन, तीन व्हील चेयर, 6 छड़ी व दो बैशाखी वितरित किए। संचालन अमित भटट ने किया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पुष्पा पडियार, अनीता सक्सेना, दिनेश बडोनी, सतीश ढौडियाल, अरविंद सेमवाल, जसोदा शर्मा, अमित पंवार, कमल शर्मा, मनोज रेंगवाल, शाहित मंसूर,राकेश ठाकुर, राजश्री रावत, सहित एनआईवीएच के सदस्य डा. जगदीश लखेड़ा, भूपेंद्र राणा, परमिल चैधरी, भास्कर, आमोद सिंह, प्रवीन भटट, डा. सूर्य प्रकाश भटट, डा. आकाश कुमार मौजूद रहे।

Spread the love