डॉ इंदिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन, सी एम समेत दिग्गज नेताओ ने दी श्रधांजलि

उत्तराखंड

हल्द्वानी/देहरादून

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्व0 डा0 इन्दिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन हो गई , हल्द्वानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया, भारी संख्या में लोगो ने उन्हें अश्रुपूरित श्रधांजलि दी, उनकी अंतिम यात्रा जबरदस्त भीड़ जुटी ,अपने प्रिय नेता को श्रधांजलि देने वालों का ताता लगा रहा, हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए उमडा ,सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने सोमवार को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 डा0 इन्दिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री  तीरथ ने कहा कि  डा0 हृदयेश ने पिछले चार दशकों से उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड की राजनीति मे बडी भूमिका निभाई है वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनैतिज्ञ तथा संसदीय ज्ञान की अच्छी जानकार थी। विकास कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहती थी। उन्होने जीवन की आंखरी सांस तक जनसेवा की और विधायक, एमएलसी मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष के रूप में सेवाएं देकर जनसेवा की विशाल विरासत को छोडा है। डा0 हृदयेश प्रदेश का एक मजबूत स्तम्भ रही है। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा हृदयेश की स्मृति मे किसी बडे विकास कार्य का नामकरण किया जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस के अनेक दिगज नेताओ के अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हल्दानी स्थित रानी बाग चित्र शिला घाट भावभीनी श्रधांजलि दी, श्रधांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत , सुबोध उनियाल , रेखा आर्या , बंसीधर भगत, यशपाल आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक, सांसद अजय भट्ट , गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज रावत, पुष्कर धामी, उमेश शर्मा,  तिलकराज बेहड़,किशोर उपाध्याय समेत अनेक राजनीतिक और सामाजिक संगठानो के लोग शामिल हुए

Spread the love