पेयजल निगम ने खोदी गई सड़कों का डामरीकरण शुरू किया

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी

मसूरी को पानी की आपूर्ति करने के लिए यमुना पेयजल योजना के तहत पानी की लाइन बिछाने के दौरान खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के तहत डामरी करण का कार्य शुरू हो गया है जिससे शहर वासियों ने राहत की सांस ली है।
मसूरी यमुना से मसूरी को पानी लाने की योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों के कारण आम जन सहित पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान शहर के कई संगठनों ने कार्य शुरू न करने को लेकर विरोध किया था लेकिन अब सड़कों की मरम्मत के तहत डामरी करण का कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे शहर वासियों ने राहत की सांस ली है। बताया गया कि आगामी कुछ दिनों में शहर की खोदी गई सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। लंबे समय से मसूरी वासी लगातार शहर की सड़कों के डामरीकरण की मांग कर रहे थे जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णय लिया गया था कि 5 मई से सड़कों के डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसी को लेकर मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड से किंक्रेग जाने वाले मुख्य मार्ग का डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था के अभियंता जेपी सिंह ने बताया कि पर्यटक सीजन को देखते हुए डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पिक्चर पहले से डामरीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है उसके बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी केवल खोदी गई सड़कों पर खोदे गये स्थान पर ही पैच वर्क व ब्लेक टाॅप किया जा रहा है। ताकि धूल से बचा जा सके। पूरी सड़क की कार्पेटिंग बाद में की जायेगी।
अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सख्त, एक निर्माण सील किया

मसूरी में चल रहे अवैध निर्माणों को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। एमडीडीए ने मसूरी देहरादून मार्ग स्थित मसूरी झील के पास एक अवैध रूप से बन रहे भवन को विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। अगर किसी ने निर्माण किया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मालूम हो कि मसूरी में लगातार अवैध निर्माण के चलते संबंधित विभाग के प्रति सवाल उठ रहे थे। मसूरी के विभिन्न स्ािानों में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई थी जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बैठक में अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस पर मंत्री जोशी ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मनोज जोशी ने बताया कि मसूरी में पर्यटक सीजन के दौरान किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही बिना मानचित्र पास किए अवैध निर्माण करने वालों के साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और उनके सीलिंग के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को ऐसे निर्माण कार्यों के लिए क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए कहा गया है।
पर्यटन सीजन को लेकर एक्शन मोड में संबंधित विभाग, सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की
मसूरी। पर्यटक सीजन को देखते हुए लेकर पुलिस प्रशासन पर्यटन विभाग पेयजल निगम जल संस्थान लोक निर्माण विभाग के साथ ही नगर पालिका परिषद मसूरी भी एक्शन मोड में आ गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने लंढौर सिविल रोड पर सड़कों पर पड़े मलबे बजरी पत्थर व अन्य सामान आदि को हटाने का कार्य किया गया व जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण सामग्री को डंपिंग जोन में पहुंचाया गया व अन्य सामान को पालिका लाया गया।
मालूम हो कि मसूरी के लगभग सभी सड़कों के किनारे अवैध रूप से निर्माण सामग्री ईट, बजरी पत्थरों के साथ ही निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान को रखा गया है जिसके कारण जहां इससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है वहीं गंदगी होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। जिस पर अब प्रशासन ने कड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया। इसी के तहत पालिका प्रशासन ने अधिशासी अधिकारी यूडी तिवाड़ी के नेतृत्व में लंढौर सिविल रोड व लिंक रोड पर पडे सामान व निर्माण सामग्री को जेसीबी से हटाया गया। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि वह जल्द से जल्द अपनी सामग्री मार्गाे से हटा ले अन्यथा पालिका प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत चालान के साथ ही सामान उठाने में आये खर्च को भी मलवा व सामान रखने वालों से वसूला जायेगा। नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी यूडी तिवाड़ी ने बताया कि पालिका द्वारा पूरे शहर में मार्गों पर पड़े निर्माण सामग्री को हटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटक सीजन में सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर नगर पालिका द्वारा निर्णय लिया गया है कि जहां पर भी मार्गों में निर्माण सामग्री पड़ी है उसे पालिका द्वारा हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे शहर में इस प्रकार के कार्य किये जाएंगे और नगर पालिका द्वारा डंपर और जेसीबी मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा है। ताकि सड़के साफ हो सकें व आने वाले समय में इन मार्गो को डंपिग जोन न बनाया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका के सहायक अभियंता रमेश बिष्ट, सीनेटरी इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मालरोड पर दून व्यू ढकने पर एमडीडीए नहीं कर रहा कोई कार्यवाही
मसूरी। माल रोड सहित अन्य स्थानों पर दून व्यू को ढकने का कार्य किया जा रहा है जिसके प्रति एमडीडीए मौन है। अब मसूरी से दून व्यू बहुत कम स्थानों से नजर आता है। होटल पद्मनी निवास के पास अवैध निर्माण किया गया है जिससे पूरा दून व्यू ढक गया है जिसकी शिकायत एमडीडीए में भी की गई लेकिन एमसीडी द्वारा इस दिशा में कोई भी कार्यवाही नहीं जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा 2 माह पूर्व इसकी शिकायत एमडीडीए में की गई थी लेकिन इस पर एमडीडीए द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जबकि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में सभी विभागों की बैठक कर मसूरी में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं अब देखना यह है कि कैबिनेट मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश पर एमडीडीए द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। जबकि मसूरी में अन्य भी कई ऐसे भवन बन गये हैं जिन्होंने दून व्यू ढक दिया है लेकिन इस ओर एमडीडीए ने ध्यान नहीं दिया जबकि पूर्व में दून व्यू न ढके इस बात का ध्यान रखा जाता था। लेकिन इस दिशा में न ही प्रशासन ने ध्यान दिया न ही संबंधित विभागों ने ऐसे में जो पर्यटक पहले मसूरी आकर दून व्यू का आनंद लेता था अब नहीं ले पाता उन्हें दून व्यू देखने के लिए ऐसे स्थान पर जाना पड़ता है जहां से व्यू दिखे। जबकि पहले पूरी मालरोड से दून व्यू दिखता था और पर्यटक मालरोड की बैंच पर बैठकर दून व्यू का आनंद लेता था
पुलिस ने रोड किनारे खड़ी टैक्सी स्कूटियों पर कार्रवाई कर जब्त किया
मसूरी। सीओ की अध्यक्षता में विगत दिवस हुई बैठक के बाद पुलिस एक्शन में आ गई व पुलिस ने लाइब्रेरी व लंढौर मार्ग पर अवैध रूप से रोड के किनारे खड़ी की गई टैक्सी स्कूटियों को उठा कर जब्त कर लिया व कोतवाली ले गये।
पर्यटन नगरी में अवैध रूप से पार्क की जा रही टैक्सी स्कूटियों के कारण रोड संकरी हो गई है व हर समय दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। गत दिवस सीओ की बैठक में इस बात को प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद सीओ ने पुलिस को निर्देश दिए कि रोड के किनारे जहां भी टैक्सी स्कूटी खड़ी की जा रही है उन्हें जब्त किया जाय व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। जिसको लेकर पुलिस विभाग हरकत में आ गया व उन्होंने गांधी चैक व पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर खडी टैक्सी स्कूटियों को उठा दिया। लेकिन ऐसे में पुलिस ने उन स्कूटियों को भी उठाया जो देहरादून से पर्यटक मसूरी घूमने लेकर आये थे। जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा ही कई स्थानों पर टैक्सी स्कूटियों की दुकानें खोल दी गई हैं जो कि अवैध रूप से संचालित की जा रही है। न स्कूटी वालों के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही उनके पास निर्धारित मानक है। ऐसे में शहर में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि आगामी सीजन को लेकर सीओ ने बैठक की थी जिसमें अवैध रूप से सड़कों के किनारे खडी स्कूटियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गय है जिसके तहत पुलिस विभाग ने स्कूटियों को जब्त करने की कार्रवाई की व कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि रोड के किनारे स्कूटी खंड़ी न हो सकें व पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी न हो।

 

Spread the love