लोंग वीकऐंड के चलते मसूरी में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, जाम के झाम से पर्यटन नगरी हलकान

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। लोंग वीकऐंड के चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों को सैलाब उमड़ पड़ा। आलम यह है कि शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर वाहनों का जमघट लगा रहा। जाम के झाम से पर्यटन नगरी हलकान रही। अलबत्ता होटल और रेस्तरां संचालकों के चेहरे खिल उठे। मालरोड पर सैलानियों की चहलकदमी से गुलजार दिखी।
बतातें चले कि लगातार 3 दिन की छुट्टी के बाद पर्यटन नगरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह से ही नगर में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई थी। और दिनभर महानगरों से पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है। शनिवार दोपहर में मसूरी देहरादून मार्ग पर किंक्रेग पेट्रोल पंप के निकट 3 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया। जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वीकएंड व सोमवार को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों का रूख मसूरी की ओर होने से मसूरी के सभी मुख्य मार्गों सहित संपर्क मार्गों पर सुबह से ही जाम लगने लग गया व यह स्थिति शाम तक रही। जाम लगने से आने वाले पर्यटकों को घंटो वाहनों में ही गुजारना पड़ा उसके बाद उन्हें अपने होटल ढूढने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम का यह हाल था कि पूरा शहर मानो रूक गया हो। मसूरी देहराूदन मार्ग पर लाइब्रेरी से किंक्रेग व वहां से जेपी बैड तक लगभग तीन किमी का जाम लगने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही हाल किंक्रेग से पिक्चर पैलेस, गांधी चैक से अकादमी मार्ग, लाइब्रेरी से मोती लाल नेहरू मार्ग, लंढौर के मलिंगार क्षेत्र, सहित मालरोड पर भी जाम की स्थित देखने को मिली। वीकएंड के साथ गांधी जयंती पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के पर्यटकों के मसूरी पहुंचने का सिलसिला जारी है। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जाम के कारण पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही सैलानियों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं । बता दें कि काफी लंबे समय बाद पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया है।

Spread the love