राज्यभर में पहाड़ के गांधी बडोनी का पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी/देहरादून
उत्तराखंड राज्य निर्माण के प्रेरणता तथा पर्वतीय गांधी के नाम से विभूषित इंद्रमणी बडोनी की पुण्य तिथी पर आज मसूरी में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें याद कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व: बडोनी जी की प्रतिमा की जर्जर स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की गई और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ़ भारी आक्रोश व्यक्त किया गया। बताया गया कि मिट्ठी में रोपी गई प्रतिमा हिल रही है और कभी भी धराशाही हो सकती है । चेतावनी दी गई कि यदि नगर पालिका प्रशासन शीघ्र ही बडोनी जी की मूर्ति को पक्का नहीं करता है और स्मारक के चारों ओर रेलिंग नहीं लगती और उनके नाम का बोर्ड नहीं लगता है तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ ० पी ० उनियाल, इंद्रमणी बडोनी स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, महामंत्री प्रदीप भण्डारी, भगवान सिंह धनाई, जसोदा शर्मा, स्मृति हरि, बीना गुनसोला, कमलेश भंडारी, दर्शन रावत, अमित गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, शूरवीर भण्डारीखुर्शीद अहमद, रमेश कुमार, श्रीपति कंडारी, राजीव अग्रवाल,, संजय टम्टा, रणजीत चौहान,, देवी गोदियाल, आर ०पी ० बडोनी, संदीप साहनी, हेमन्त ग्रोवर, अमित भट्ट, आर्यन उनियाल, बिजेंद्र भण्डारी ममता राव समेत बड़ी संख्या में लोग रहे।

देहरादून स्थित पर्वतीय गाँधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी की पुण्यतिथि पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलन के पुरोधा रहें पर्वतीय गाँधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता व प्रसाशन के अधिकारियों ने कभी बडोनी पार्क की सुध नहीं ली औऱ ना ही वंहा पुष्प चढ़ाने की जहमत उठा पाते उनके सपनों के अनुसार ना स्थाई राजधानी , ना 371 की तर्ज पर सशक्त भू कानून , ना मूल निवास व अधिकार ना छोटी इकाइयों (जिलों) का गठन , ना गंभीरता के साथ पहाड़ पर बेहतरीन नीतियां बनाई गईं। ओमी उनियाल व पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश हितों के लियॆ लगातार संघर्ष करता रहेगा चाहे मुजफ्फरनगर काण्ड के दोषियों को न्याय दिलाने की आवाज हो या लोकायुक्त लागू कराने की मांग हो या रोजगार शिक्षा के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य की मांग हो।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रवीन्द्र जुगरान , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन खत्री , गौरव खंडूड़ी , मनोज नौटियाल , द्वारिका बिष्ट , प्रभात डण्डरियाल , नरेन्द्र नौटियाल आदि मौजूद थे।

Spread the love