मसूरी
लोक गायिका रेशमा शाह का मसूरी की मात्रशक्ति व पूर्व भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मान किया।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में लोक गायिका रेशमा शाह को राष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर शाल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा मसूरी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि रेशमा शाह ने लोक संस्कृति में जो पहचान बनाई है व जो पुरस्कार उन्हें मिला है उससे पूरे उत्तराखंड का देश में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रेशमा शाह को जो सम्मान मिला है वह हमारे लिए गौरव का विषय है, उत्तराखंड की लोक संस्कृति के लिए जो कार्य किया ऐसे में यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। उनसे अपेक्षा है कि वह अपने इन अनुभवों को लाभ आने वाली पीढ़ी को दें ताकि वह भी अपनी लोक संस्कृति को आगे बढाने के लिए कार्य कर सकें। इस मौके पर लोक गायिका रेशमा शाह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान पूरे उत्तराखंड का सम्मान है यह पहाड़ की बेटी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत संघर्ष किया और आज उसी की बदौलत यहंा तक पहुंची। उन्होंने कहा कि कभी की मेहनत व सघर्ष बेकार नहीं जाता। उन्होंने कहाकि किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए कडी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर लोक कला के क्षेत्र में जाना है तो अपने परिवेश को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह आगे पहाडी लोक संस्कृति की रीढ़ मांगलगीत, बाजूबंद, खुदेड़ गीत, देवी देवताओं के गीत पर कार्य करेंगी। इस मौके पर संस्कृति कर्मी और फिल्मकार प्रदीप भंडारी छावनी की पूर्व सभासद चंद्रकला सयाना, अनीता पुंडीर, पुष्पा पुंडीर, कमलेश भंडारी, सीता पंवार, रीता खुल्लर, राजेश्वरी भटट, विनिता, यमुना लेखवार, मंजू चैहान व विजय बिंदवाल मौजूद रहे।