मसूरी। मसूरी के विभिन्न मार्गो की पहाड़ियों से मलवा फेंकने के खिलाफ वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत दो जीपें पकड़ी गई व उनसे तीस तीस हजार रूपये का चालान वसूला गया।
पहाडों की रानी मसूरी में इन दिनों मालरोड सहित अन्य मार्गों पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसका मलवा विभिन्न मार्गों पर पहाड़ियों से जंगल में फेंका जा रहा है। वहीं कई स्थानों पर निर्माण का मलवा भी फेंका जा रहा है जिस पर नगर पालिका सभागा में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक आयोजित की व उसमें मलवा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये थे। इस संबध में डीएफओ कहकशां नसीम ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि वह मलवा फेंकने वालों को बक्शे नहीं। जिस पर वन विभाग की टीम सुबह से लेकर रात तक गश्त कर रही है वहीं दो मलवे की जीप पकड़ी गई जिसमें एक टिहरी बाई पास रोड व एक जीप कैमल्स बैक रोड से पकड़ी जिनका चालान किया गया है वहीं एक संयुक्त टीम एसडीएम मसूरी ने भी बनाई है। मसूरी वन विभाग के डिप्टी रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि मलवा फेंकने की शिकायत पर वन विभाग की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए लगातार गश्त कर मलवा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जो दो जीपें पकड़ी गई। उनसे तीस तीस हजार रूपया जुर्माना वसूला गया है और जरूरत पड़ी तो भविष्य में गाडी सीज भी की जायेगी। वहीं उन्होंने बताया कि एसडीएम मसूरी ने इस संबंध में एक टीम का गठन किया है, जिसमें वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, खनन विभाग व एमडीडीए आदि को शामिल किया गया है व जहां भी मलवा फेंकने का पता लगेगा टीम उसका निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई करेगी। बता दें कि मसूरी में किंक्र्रेग से लेकर मैसानिक लाॅज बस स्टेंड के समीप तक सड़क खुदी पड़ी है साथ ही स्थानीय व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे निर्माण सामग्री के ढे़र लगा दिए है। जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बीते दिन पालिका सभागार में आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस बावत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देष भी दिए थे कि सड़क किनारे रेत-बजरी, ईंट पत्थर इत्यादि डंप करने वालों के विरू़़़द्व कार्रवाई की जाए। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी भी इस दिषा में कोई कार्रवाई नही की। अलबत्ता अभी भी सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री दुर्घटना को न्यौता दे रही है।