मसूरी
गलोगी धार बना मसूरी-देहरादून मार्ग का सिरोहबगड, गुरूवार को तीन बार यातायात हुआ बाधित। वाहनों की लगी लंबी कतारें। सैलानी हुए परेशान। लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही और हीलाहवाली के चलते गलोगीधार में हो रहा है लगातार भूस्खलन।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के निचले हिस्से की तरफ कटिंग किए जाने के बावत टेंडर किया गया था। लेकिन गैर वैज्ञानिक और पारिस्थितिकीय संतुलन को ध्यान में रखे बगैर ही पहा़डी की और कटान किया गया। तत्कालीन समय में विभागीय अधिकारियों और अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की मंशा से पहाड़ी को जेसीबी से काट दिया गया। और कई टन पत्थर इत्यादि को बेचकर मोटी कमाई की गई। नतीजन आज गलोगीधार पर 24 घंटे जेसीबी खड़ी रहती है। अब लाखों रूपये जेसीबी से मलबा हटाने में लग गया है। बावजूद हालत जस के तस बने हुए है। कहना न होगा कि जेसीबी से पहाडी को इस कदर काट दिया गया कि अब जब तक पूरा पहाड नही धंस जाता। मलबा आना बंद होना मुमकिन नही। जिसका बहीखाता भी नही। बता दें कि सैकड़ों ट्रक पत्थर के खुले आम बेच दिए गए। इस गोरख कमाई के चक्कर में ही पहा़डी का सीना जेसीबी से चीर दिया गया। जिससे आज गलोगीधार दूसरा सिरोहबगड बन गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर मलबा हटाने के नाम पर कमाई का दूसरा जरिया ढूंढ कर निकाला गया है। आलम यह है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगीधार से कुछ दूरी पर भी कई फीट सड़क धंस गई है। जबकि इसका काम पूरा हुए अभी दो महीने भी नही बीते थे। गुणवत्ताहीन काम के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर वाहनों का आवागमन जोखिम भरा हो गया है। देश-विदेश से आए सैलानियों और रोजाना आने-जाने वालों की जान अटकी रहती है। बताते चले कि गलोगीधार पर जिस जगह पर निरंतर पहाडी से मलबा गिर रहा है। उसी के पास एक भारी भरकम पत्थर मिट्टी पर टिका हुआ है। कब गिरकर सड़क पर आ जाए। इसे लेकर भी रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों ने भी चिंता जतायी है। मगर सरकार और शासन में सुनने वाला नही। सीएम पुष्कर ंिसह धामी ने भी इसका मुआयना किया है। लेकिन अभी तक सिर्फ जेसीबी से मलबा हटाने के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नही की गई। महीनों से जेसीबी का किराया विभाग दे रहा है। मगर सड़क पर स्थायी काम करने की जहमत नही उठायी गई। आखिर कब लोक निर्माण विभाग गहरी नींद से जागेगा।
मसूरी देहराूदन मार्ग लगातार गलोगी धार पर पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने के कारण बंद होता आ रहा है। बृहस्पतिवार को भी करीब तीन बार रोड बंद करना पड़ा जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
मसूरी देहरादून मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद होता आ रहा है। बृहस्पतिवार को भी रोड दिन में तीन बार पहाड़ी से पत्थर आने व मलवा आने के कारण बंद हो गया। जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि मौके पर दो जेसीबी होने के कारण रोड शीघ्र खोल दिया गया लेकिन उसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस भी तैनात है, पहाड़ी से कब पत्थर निकल जाये इसका खतरा बराबर बना है। रात के समय यात्रा करने वालों को डर बना रहता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने कहा कि गलोगी धार पर पहाड़ी के उपचार का काम शीध्र शुरू होगा। इसकी मरम्मत के लिए विशेषज्ञ संस्था से डीपीआर बनाई जा रही है।