मसूरी
आईटीबीपी अकादमी में नये निदेशक का पदभार महानिरीक्षक गिरिश चंद्र उपाध्याय ने ग्रहण किया। उन्होंने अकादमी के निदेशक आईजी पीएस डंगवाल के सेवानिवृत्त होने पर पदभार ग्रहण किया। नये निदेशक गिरिश चंद्र उपाध्याय को जन्म उत्तराखंड के ग्राम कराश, पोस्ट आफिस अंजनी सैण,प्रताप नगर तहसील जिला टिहरी गढवाल में 8 जुलाई 1968 में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1987 में बीएससी तथा 1989 में एमएससी रसायन विज्ञान की पढाई, गढवाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढवाल उत्तराखंड से करने के उपरांत 8 नवंबर 1990 में भातिसीपु में बतौर सहायक सेनानी पद कमीशन मिला व उपाध्याय ने 8 मई 2013 को सेनानी से उप महानिरीक्षक और वर्तमान में महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए। उन्होंने अपने सेवा काल में दुर्गम, अति दुर्गम क्षेत्रों मंे तैनात रहे, साथ ही एसपीजी में प्रतिनियुक्ति के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। उन्होंनेह भारत की सीमांओं से बाहर जाकर संयुक्त राष्ट्रसंघ के शांति मिशन में देश का प्रतिनिधित्व किया। सेवा काल के दौरान उन्हें विभिन्न पदको, जिसमें महानिदेशक प्रशस्ति पत्र, यूनाईटेड मिशन मेडल, फोरेन सर्विस मेडल, राष्ट्रपति पुलिस सेवा मेडल, आदि से समय समय पर नवाजा गया। उनके पदग्रहण के मौके पर उप महानिरीक्षक व उप निदेशक प्रशिक्षण राजेश शर्मा, कार्यवाहक सेनानी प्रशासन विपिन जोशी, कार्यवाहक सेनानी कंबेट विंग दुर्गेश चंद्र डंगवाल, सहित अन्य राजपत्रित व अधीनस्त अधिकारी मौजूद रहे।