छात्राओं ने शहर में शराब के खिलाफ रैली निकाली

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी

मसूरी गल्र्स इंटर कालेज एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने शहर में शराब के खिलाफ रैली निकाली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब जैसी बुराई को छोडने के लिए जनता को जागरूक किया।
एनएसएस सात दिवसीय शिविर के दौरान नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत स्वयं सेवी छात्राओं ने शराब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया। आरएन भार्गव इंटर कालेज से निकाली गई रैली लंढौर होते हुए शहीद भगत सिंह चैक व मालरोड तक गई व इस दौरान एनएसएस की स्वयंसेवियों ने ग्रीन चैक पर नुक्कड नाटक के माध्यम से शराब से होने वाले नुकसान व परिवार पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से जनता को जागरूक किया वहीं जनता का आहवान किया कि वह शराब जैसी सामाजिक बुराई को छोड कर शराब मुक्त उत्तराखंड बनाने का आहवान किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला पुरोहित ने बताया कि इन दिनों एनएसएस का सात दिवसीय शिविर चल रहा है जिसमें शराब मुक्त उत्तराखंड व संस्कार युक्त उत्तराखंड विषय पर एनएसएस की स्वयंसेवी जनता में जागरूकता पैदा करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर शिक्षिका नीलम भी मौजूद रही।

Spread the love