उच्च शिक्षित लोग भी क्लेमेंटटाउन छावनी के चुनाव में ताल ठोंकेंगे

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून

क्लेमेंटटाउन छावनी परिषद के चुनाव में उच्च शिक्षित लोग भी ताल ठोंकने लगे हैं। 32 बार रक्तदान करके अनेक लोगों की जिंदगी बचा चुके प्रोफेसर डॉ एम पी सिंह ने भी क्लेमेंटटाउन छावनी के वार्ड तीन से चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया है।
वर्ष 1983 से छावनी और देहरादून से जुड़े डॉ एम पी सिंह मैनेजमेंट के प्रोफेसर के रूप में सेवारत हैं। अपने सामाजिक सरोकारों और जन जागरण से जुड़े अभियानों में कई दशकों से सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ सिंह का कहना है कि विकास में असंतुलन और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण क्लेमेंटटाउन छावनी के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिस तरह लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा हुई है, उसके उदाहरण कम ही मिलते हैं। राजधानी का महत्वपूर्ण क्षेत्र होने, सेना व वायुसेना के कई प्रमुख संस्थान और देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान होने के बावजूद इस छावनी में ऐसा कुछ नहीं हुआ कि क्षेत्रवासी संतुष्ट हो सकें।
उन्होंने कहा कि इस बदहाली के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर हुए हैं। वे कोई सियासी नेता नहीं हैं, लेकिन अब वो समय आ गया है कि आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए शिक्षित और उच्च शिक्षित लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि कई अन्य उच्च शिक्षित लोग भी इस चुनाव को सुधार लाने की चुनौती के रूप में लेकर मुकाबले में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। डॉ एम पी सिंह की चुनाव में दावेदारी का छावनी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया है।

Spread the love