मसूरी व्यापार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल लगातार आठवी बार काबिज होने की और अग्रसर, अब औपचारिकता बाकी

उत्तराखंड मसूरी राजनीति

मसूरी। मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। तीन पदों के लिए अध्यक्ष पद पर एक, महामंत्री पद पर एक व कोषाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव का नामांकन संपन्न हो गया जिसमें अध्यक्ष पद पर गत आठ बार से लगातार अध्यक्ष रहे रजत अग्रवाल ने एक मात्र नामांकन किया, वहीं महामंत्री पद पर  जगजीत कुकरेजा ने नामांकन  किया। दोनों ही पदों पर निर्विरोध होने की संभावना,  कोषाध्यक्ष पर  नागेद्र उनियाल व अतुल अग्रवाल ने नामांकन किया। 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

बता दे कि अध्यक्ष व महामंत्री पद पर एक एक नामांकन हुआ है, लेकिन कोषाध्यक्ष पद पर अगर 14 मार्च को नाम वापसी नहीं होती तो एक पद के लिए 21 मार्च को राधाकृष्ण मंदिर सभागार में चुनाव किया जायेगा। अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवााल ने बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह गत 14 वर्षो से अध्यक्ष पद पर है तथा यह उनका आठवां चुनाव है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से गत वर्षों में व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किया है आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल के न होने पर चुनाव अधिकारी नीरज अग्रवाल एवं मदनमोहन शर्मा एवं सुनील पंवार ने कहा कि अध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन किया गया वहीं महामंत्री पद पर भी एक ही नामांकन जगजीत कुकरेजा ने किया है वहीं कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन किए गये जिसमें नागेद्र उनियाल व अतुल अग्रवाल ने किया है नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार 900 मतदाता थे ,अभी नई सूची का प्रकाशन नाम वापसी के बाद किया जायेगा व अगर  कोषाध्यक्ष पद पर नाम वापसी हो जाती है तो परिणाम घोषित किया जायेगा, अन्यथा 21 मार्चं को राधाकृष्ण मंदिर सभागार में प्रातः 9 बजे से मतदान होगा , इस मौके पर सुरेश अ्रग्रवाल, मदनमोहन शर्सुमा, सुनील पंवार, अरविंद सोनकर, मनोज अग्रवाल, राजकुमार, सलीम अहमद, जोगेंद्र कुकरेजा, प्रकाश राणा, संजय अग्रवाल, शिव अरोड़ा, अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

 

Spread the love