उल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। नगर में स्वतंत्रता दिवस उल्लास से मनाया जाएगा। इस बावत नगर पालिका परिषद सभागार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासक एसडीएम डा. दीपक सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी संस्थाओं के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वहं सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चैक पर ग्यारह बजे होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों के बच्चे स्वतंत्रता दिवस की प्रातः को प्रभात फेरी करेंगे जिसका दायित्व शिक्षा अधिकारी को दिया गया। वहीं रोटरी व मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से क्रासकंट्री दौड 12 अगस्त व मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन सुनील गोयल के सहयोग से 13 अगस्त को क्रासकंट्री दौड करवायेगा। वहीं 15 अगस्त को मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, टैक्सी कार एसोसिएशन व व्यापार संघ के सहयोग से नगर पालिका टाउन हाल में देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा। नगर पालिका परिषद की ओर से 11 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलायेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग, बिजली की उपलब्धता के लिए विद्युत विभाग, पानी के लिए जल संस्थान, व किसी दुर्घटना से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग को दायित्व दिया गया है। सार्वजनिक स्थल पर ध्वजारोहण व अवरोहण के लिए नगर पालिका भंडार पाल को दायित्व दिया गया है। वहंी नगर पालिका की ओर से शहर के उसमें बच्चों की भागीदारी करने को कहा जायेगा। वहीं यह भी तय किया गया कि इस बार मसूरी के कचरे को सेग्रीगेशन करने वाले मजदूरों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। ऐतिहासिक भवनों, हवाघरों, घंटाघर आदि को विद्युत लाइटो से सजाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 अगस्त को प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, व अपरारहन टाउन हाल में देशभक्ति के कार्यक्रम स्कूली बच्चों के माध्यम से किए जायेगे। वहीं 12 व 13 अगस्त को क्रासकंट्री का आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस की बैठक में जिन विभागों के अधिकारी नहीं आये उन्हें एसडीएम की ओर कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चैहान, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन से रूपचंद्र, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, लायंस क्लब मसूरी हिल्स से अनुज गुप्ता, प्रभारी शिक्षा अधिकारी कामोद शर्मा, प्रधानाचार्या संस्कृत महाविद्यालय मीनाक्षी चैहान, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज से रितु रतूड़ी, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, मजदूर नेता, आरपी बडोनी, अनिल गोदियाल, प्रदीप भंडारी, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों, संसथाओं व स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का संचालन चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया।

Spread the love