देहरादून/मसूरी /जौनपुर / गढ़वाल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राजधानी देहरादून से लेकर गांवों तक रही योग की माया,अलई सुबह से ही लोग योग करने लगे, मुख्यमंत्री से लेकर आम लोगों ने योग किया , करो योग रहो निरोग की थीम पर उल्लास के साथ मनाया गया योग दिवस, सी एम् तीरथ रावत ने उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखण्ड की विश्व में अलग पहचान है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। । योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान है। योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा।
आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का योग से काफी पुराना संबंध है। हिमालय में ऋषि-मुनियों द्वारा कन्दराओं एवं गुफाओं में प्राचीन समय से योग किया जाता था। उत्तराखण्ड की भूमि से निकलकर योग देश और दुनिया तक फैल चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की और योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वासी सौभाग्यशाली हैं कि यह योग भूमि होने के साथ ही हम शुद्ध पर्यावरण के बीच रह रहे हैं। चरक डाण्डा में आयुर्वेदिक शोध संस्थान बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर सचिव आयुष चन्द्रेश यादव, कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय प्रो. सुनील कुमार, निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. एम. पी. सिंह, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। विधानसभा में अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ वर्चुअल माध्यम से भी अधिकारी कर्मचारी जुड़े रहे,
मसूरी- योग दिवस पर मसूरी में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया
भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में मलिंगार में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने योग शिविर का शुभारंभ किया।
मलिंगार में आयोजित योग शिविर में भाजयुमो राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर योग प्रशिक्षक पूर्व सेनानी आईटीबीपी राजश्री रावत ने कहा कि योगा के बारे में अब बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोाहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, सुमित पंवार, अनीता धनई , मुकेश धनाई, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र पडियार, पालिका सभासद जसोदा शर्मा, चंद्रकला सयाना, कमला थपलियाल,अनीता डबराल, राकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेस बनाकर योग किया।
दूसरी ओर भाजपा जिला महिला मोर्चा महामंत्री अनीता सक्सेना के नेतृत्व में ग्रीन माउंट काटेज में योग किया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर नीरा धनाई, मुन्नी देवी, सुनीता पुंडीर, रीना नवाल, सहित महिलाओं ने योग की विभिन्न क्रियाओं को किया।
श्री दुर्गा मंदिर परिसर कैमल्स बैक रोड में योग प्रशिक्षिका लीला कंडारी ने स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया। इस मौके पर आंचल कंडारी, प्रिया, गायत्री, राय सोनम, अर्शी, हार्दिक, अमन कंडारी, विशेष, राजेश्वरी नेगी, खुशी और आमिर
आदि ने प्रतिभाग किया।
गूंज संस्था की अध्यक्ष डा सोनिया आंनद रावत ने लक्ष्मणपुरी में योगाभ्यास शिविर का आयोजन कराया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। यहां पर योग प्रशिक्षिका चांदनी रांगड ने योगाभ्यास कराया। शिविर में आशा आनंद, संगीता लेखवार, शशि बर्नवाल, ममता रावत, भावना गोस्वामी, दमयंती पडियार, बीरेंद्र सिंह बुटोला, बीरेंद्र रावत समेत अनेक लोग शामिल थे।
जौनपुर प्रखंड मुख्यालय थत्यूड में योगाभ्यास शिविर लगाया गया। शिव मार्केट थत्यूड़ में योगाचार्य सविता गौड के मार्गदर्शन में लोगों को योगाभ्यास कराया गया। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना रावत, नरेश उनियाल, बिहारीलाल नौटियाल, मीना मेहर, संदीप राणा, आदि ने प्रतिभाग किया।