मसूरी
ओकग्रोव स्कूल में छात्र परिषद का गठन व अधिष्ठापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वर्चुअल मोड पर आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग बालक में ऐश्विक शी, बालिका में श्रेया सक्सेना, जूनियर वर्ग बालक में ऋतिक राज, बालिका में यशिका निराला को कप्तान पद पर अधिष्ठापित किया गया।
ओकग्रोव स्कूल छात्र परिषद के बावन सदस्यांे को नए सत्र के लिए अधिष्ठापित करने के साथ ही उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। योग्य छात्रों की नियुक्ति उनके नेतृत्व गुणों, विश्वसनीयता की निरंतरता और विभिन्न शैक्षणिक और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी के प्राचार्य अभिषेक केसरवानी व अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गल्र्स स्कूल और जूनियर स्कूल के छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। नौवीं कक्षा के छात्र सार्थक सक्सेना ने अपने माइम या मोनो अभिनय के माध्यम से सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को संदेश दिया कि हमें हमेशा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त परिषद सदस्यों सीनियर बालक स्कूल कप्तान ऐश्विक शी, उप कप्तान अभिनव कुमार सिंह, सीनियर बालिका स्कूल कप्तान श्रेया सक्सेना व उप कप्तान सना सूमी, जूनियर स्कूल बालक कप्तान ऋतिक राज, जूनियर बालिका कप्तान यशिका निराला, राहुल यादव को बालक सीनियर गेम्स कप्तान व बालिका में प्रशंसा त्यागी, जूनियर गेम्स कप्तान बालक अनीश कुमार व बालिका में राखी रानी, को अधिष्ठापित किया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों ने ईमानदारी, संस्था के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्य की शपथ ली। उन्होंने संस्था के गौरव और सम्मान के लिए काम करने और उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को अच्छे विश्वास के साथ निभाने का भी संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने संबंधित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए अभिषेक केसरवानी ने प्रत्येक पदाधिकारी को बधाई दी तथा अपने नेतृत्व गुणों को विकसित करके सक्षम नेता बनने की सलाह दी। अंत में अनुपम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में कोमल केसरवानी, डॉ. संजय दुबे, विनय कुमार, कुसुम कंबोज, डॉ अतुल कुमार सक्सेना, आरके नागपाल, धैर्य नागपाल, विपुल रावत, एस के रजा, अर्चना शंकर, कंचन शर्मा, आरएन यादव, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, रंजीत शी, जीडी रतूड़ी, अदिति गुप्ता, अंकिता शर्मा, सलीम अहमद और स्कूल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।