पत्रकारों को दिए निवेश के टिप्स@निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता – सूर्यकांत शर्मा

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून
निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता।

ए एम एफ एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के तत्वाधान में पत्रकारों के लिये व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन” विषय पर जिला पंचायत सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया।
भारत में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
वित्तीय क्षेत्र का सर्वोच्च नियंत्रक हैं। इसके तत्वाधान में समस्त वित्तीय सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर निवेशकों को उनके सुरक्षित निवेश के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा प्राप्ति के साधन भी बताए जा रहे हैं।

वेबीनार का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी और उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, वी डी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

बतौर मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है। मौजूदा दौर में वित्तीय सुरक्षा कई प्रश्न लेकर आया है ।इस काल मे अपने अस्तित्व को बचाने के साथ साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण पहलू  है ।आज के शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वित्तीय नियोजन सीखना एक महत्वपूर्ण विषय है। एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया साधुवाद के पात्र हैं। जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के तहत इस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया है ।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव कुंवर राज अस्थाना द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार की जीवन शैली में व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन लगभग नगण्य है वहीं यह भी सच्चाई है कि भविष्य की सुरक्षा हेतु यह आवश्यक है इसलिए विषय की आवश्यकता एवं महत्व को समझते हुए इस पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र कंडारी, अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, निशीथ जोशी संपादक पंजाब केसरी, व बीडी शर्मा अध्यक्ष देवभूमि पत्रकार यूनियन ने भी संबोधित किया

वेबीनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डी जी एम,सेबी द्वारा अपने वक्तव्य के वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया। श्री शर्मा ने सर्वप्रथम आगाह किया कि आने वाला कम से कम 1 वर्ष हम सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है। इसीलिए सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग कर लें तथा साथ ही साथ अगले 1 वर्ष में जो भी आपके सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त राशि रख लें, तथा इस राशि को आप अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड शॉर्ट टर्म फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद अगर आपके पास जो भी शेष राशि रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको आप अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं। श्री शर्मा ने म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि साधारण निवेशको की हर जरूरत के लिए म्यूच्यूअल उपलब्ध है ।
उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के विषय में भी जानकारी दी।
श्री शर्मा ने आगाह किया कि आने वाले समय में ऐसी संभावना है कि अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे आपको ऐसी स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहिए ।

श्री शर्मा ने प्रश्नोत्तर काल में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्रश्नोत्तर काल का संचालन डॉ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार मोनिका द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों द्वारा अपने फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेबीनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई ।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ काफी संख्या में पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी, तिलक राज,  पी डी किमोठी, गोपाल सिंघल, अभिषेक मिश्रा, मधु बिष्ट, रश्मि खत्री, मयंक, मीना आदि शामिल थे।

Spread the love