मसूरी
करणी सेना मसूरी ने उदय पुर राजस्थान में आतंकियों द्वारा हिंदू युवक कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में जांच करने व फास्ट टेªक कोर्ट में केस चलाने, व मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया।
करणी सेना मसूरी के सदस्यों ने एसडीएम मसूरी कार्यालय पहुंचे जहां उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार भौपाल ंिसंह चैहान को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल की आतंकियो द्वारा निर्मम हत्या व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई धमकी के विरोध में दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने व फास्ट टेªक कोर्ट में केस चलाने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है। वहंी कहा गया कि सांप्रदायिक उन्माद के पीछे कौन लोग हैं, कौन संगठन है उनका पता लगाया जाय व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह, उपाध्यक्ष, आदर्श शर्मा, सलाहकार ईश्वरी दत्त बरमोला, महामंत्री शशि रावत, संगठन मंत्री कुलदीप सिंह जदवान, करणी कर्मवीर सैनिक ऋतु शर्मा, गुडडी देवी, आलोक मेहरोत्रा, व मुकेश धनाई आदि मौजूद रहे।