मसूरी। विगत दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मसूरी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। साथ ही गलोगी की पावर हाउस को जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया इस दौरान यातायात भी बाधित रहा उसके बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग को खुलवाया गया लेकिन मार्ग पर केवल छोटे वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है बड़े वाहनों को किमाड़ी हाथी पांव वाले मार्ग से भेजा जा रहा है।
गलोगी में रोड का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद रोड संकरी हो गई है जिस कारण प्रशासन ने बडे वाहनों के लिए रोड 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है केवल छोटे वाहन ही आयेगे। पुलिस ने कुठाल गेट के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों को वापस भेजा जा रहा है वही गलोगी पावर हाउस के निकट पुस्ते निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मसूरी को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग के बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस स्थान पर एकमार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक मार्ग की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया है मार्ग बंद होने की स्थिति में झड़ी पानी कोल्हूखेत मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता था लेकिन इस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि यहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग के रखरखाव का कार्य भी अब तक नहीं किया जा सका है जबकि अक्सर इस मार्ग से स्थानीय निवासी आवागमन करते हैं और कई बार यहां पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन आज तक इस मार्ग की मरम्मत नहीं की जा सकी है। उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है साथ ही मसूरी में दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है विगत दिवस भारी बारिश के चलते लंढौर बाजार को जाने वाला मुख्य मार्ग का एक बड़ा भाग टूट गया था जिनकी शीघ्र मरम्मत कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क का हिस्सा गिरने से मार्ग शंकरा हो गया है जिस कारण बड़े वाहनों को किमाड़ी मार्ग से भेजा जा रहा है शीघ्र मार्ग दुरुस्त कर लिया जाएगा और सभी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।