लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने कारगिल विजय दिवस मनाया 

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

लायंस क्लब मसूरी हिल्स मसूरी ने आरएन भार्गव इंटर कालेज मंे कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के शौय को नमन किया गया। वहीं इस मौके पर चिकित्सकों व चार्टर एकाउंटेट को सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों को अग्निपथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व हरेला पखवाडें के तहत श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व कारगिल शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने आरएन भार्गव इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुज तायल से सभी अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्सक डा. प्रांशु जोशी, डा. राहुल उनियाल, डा. क्रितिका गोयल, डा. स्नेहा पंवार, डा. शिल्पा रावत व चार्टर एकाउंट दिवस पर चार्टर एकाउंटेट सतीश गोयल व रजत अग्रवाल को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर मुख्यअतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कारगिल के शहीदों व श्रीदेव सुमन को नमन करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में देश की सेना ने अपने कई अफसरों व जवानों को खोया व पाकिस्तान के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया व भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देकर कारगिल युद्ध को जीता। उन्होंने इस मौके पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों व चार्टर एकाउंटेटों को बधाई दी व कहा कि वह इस शहर को अपनी सेवा दे रहे हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर कश्मीर मामलों की विशेषज्ञ निधि बहुगुणा ने कारगिल दिवस पर कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी व बताया कि किस मुश्किल हालात में भारतीय जवानों ने कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की व सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। कार्यक्रम में कैप्टन विवेक बहुगुणा ने छात्रों को अग्निपथ योजना में शामिल होने के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि किस तरह इस योजना का लाभ लिया जा सकता है व इसे क्वालिफाइ करने के लिए क्या करना है। इस मौके पर लायन मदन मोहन शर्मा ने उत्तराखंड के शहीद श्रीदेव सुमन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने टिहरी नरेश की राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन किया व 84 दिन की भूख हडताल के बाद देह त्यागी व उसके बाद टिहरी रियासत समाप्त की गई। वहीं भूख से राहत कार्यक्रम के तहत अतिथि भोज का आयोजन किया गया। अंत में श्रीदेव सुमन व कारगिल विजय दिवस की याद में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब मसूरी हिल्स प्रतिवर्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वालों को सम्मानित करता है जिसके तहत चिकित्सकों व चार्टर एकाउंटेंटों को सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर कारगिल विजय दिवस मनाया जिसमें युवा पीढ़ी को कारगिल युद्ध की जानकारी दी गई वहीं श्रीदेव सुमन का बलिदान दिवस भी मनाया व उनके बलिदान से अवगत कराया गया। इस मौके पर लायंस सचिव आरएन माथुर, कोषाध्यक्ष रवीद्र गोयल, शिव अरोड़ा संदीप अग्रवाल, जीके गुप्ता, पालिका सभासद जसोदा शर्मा, माधुरी शर्मा, मधुलिका माथुर आनंद पंवार, रजनी पंवार, विजय भटट सहित अतिथि व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Spread the love