लाॅज डलहौजी ने विश्व भाईचारा दिवस पर स्कूली बच्चों को जरूरत का सामान भेंट किया

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी

लाॅज डलहौजी नंबर 10 ने विश्व भाईचारा दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, टेªक सूट, स्टेशनरी, जूते, छाता, रजाई सहित अन्य सामान वितरित किया। वहीं स्कूल को एक बड़ी आलमारी भी भेंट की गई।
लाॅज डलहौजी नबंर 10 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परोपकारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद साहनी ने विस्तार से लार्ड डलहौजी के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी व कहा कि तीन सौ साल पहले 24 जून को प्रथम ग्रेड लाॅज की स्थापना इंग्लैड में की गई थी। जो तब से पूरे विश्व में सेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व भाईचारा दिवस पर पूरे विश्व में सेवा कार्य किए जा रहे है जिसमें भारत वर्ष के साढे चार सौ लाॅज है वही ंमसूरी लाॅज को भी 170 वर्ष होने जा रहे हैं यहां पर लाॅज की स्थापना वर्ष 1854 में की गई थी। मसूरी लाॅज समय समय पर सेवा का कार्य करता रहता है जिसके तहत विद्यालयों की जरूरत का सामान देना, गत वर्ष घरों में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान दिया। लाॅक का उददेश्य समाज में भाईचारा की स्थापना करना है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लाॅज के मास्टर विपुल मित्तल ने कार्यक्रम में आये अतिथियो का स्वागत किया व कहा कि विश्व भाई चारा दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार छावनी के छात्र छात्राओं को जरूरत का सामान वितरित किया गया व स्कूल को एक अलमारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से लाॅज का 15 वर्षो से संबंध बना है। इससे पूर्व शैलेंद्र कर्णवाल ने सभी का विधिवत स्वागत किया। व सचिव सुविज्ञ सब्बरवाल ने बच्चों को दिए जाने वाले सामान की जानकारी दी। इस मोके पर विद्यालय के बच्चों ने सुदंर अंग्रेजी कविता, देशभक्ति गीत सुनाये व एक छोटे बालक ने ढोलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के अध्यापक परविंद रावत ने लाॅज डलहौजी का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि समाज के कमजोर बच्चों की जिस तरह मदद की जा रही है उसके लिए पूरा विद्यालय परिवार आभारी है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे बहुत गरीब परिवारों से आते हैं जिन्हें आगे बढने के लिए समाज के सहयोग की जरूरत होती है। अंत मंे मनमोहन कर्णवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनेष संघल, सीआर आर्य, नितीश मोहन अग्रवाल, आदि मौजद रहे।

Spread the love